1 गांवों को शामिल कर नगर पालिका को निगम तो बना दिया गया जिसके पार्षद भी चुने गए। लेकिन जब सडक़, नाली, पानी की बात आई तो पार्षद ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव से भी नकारा निकले। वार्ड एक में पार्षद कैलाश भारती को मौका मिला लेकिन वे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि न बन सके। ईएमएस टीवी ने जब काराबोह-परतला के लोगों से बात की तो ऐसी असलियत सामने आई कि अगले चुनावों में पूर्व पार्षद किस मुंह को लेकर वोट मांगने जाएं, यह भी उन्हे सोचना पड़ेगा। 2 नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर छिंदवाडा नगर निगम क्षेत्र व छिंदवाडा ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कमेटियो की संयुक्त बेैठक आज कुकडाजगत स्थित शगुन लॉन मे सम्पन्न हुयी । हजारो की संख्या मे उपस्थित कांग्रेस सदस्यो को प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने संबोधित कर उनमे नई उर्जा का संचार किया।आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन मे कहा कि हमारे छिंदवाडा का नाम देष व प्रदेष मे प्रसिद्ध है। संगठन के पुराने और नये चेहरो को देखकर अत्याधिक प्रसन्नता होती है। छिंदवाडा ने मुझे बल और शक्ति देकर मुख्यमंत्री बनाया और मैने भी अपने छिंदवाडा का पूरा मान रखा। मुख्यमंत्री रहते हुये मै भी खरीद फरोक्त की राजनीति कर सकता था परंतु मैने छिंदवाडा का नाम खराब नही होने दिया। आज जिला सहित संपूर्ण प्रदेष इस बात पर मंथन कर रहा है कि प्रदेष मे भाजपा की सरकार जनता से चुनी है या नोटो से चुनी है। 3 विगत शाम सांसद नकुलनाथ का अलग ही रूप देखने के लिए मिला। उंन्होने युवाओं के साथ साम बिताई और बाजार से अपनी पसंद की वसतुएँ भी खाई। वही रास्तों में उनका स्वागत हुआ। 4 जमीन के छोटे से टुकडे के लिए अपनी ही साली एवं उसके पति का खून कर दिया। जुन्नारदेव थाना अंतर्गत रिश्तों को तार तार करते हुए जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। सोते हुए दंपत्ति पर धार दार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों ने उसके बेटे को भी नहीं बख्शा।वह भी जीवन मौत के बीच झूल रहा हे। मामले की जानकारी मिलने ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका की बहन का पति कई लोगों के साथ उन्हे मौत के घाट उतारा है। संदेह के आधार पर उन्हे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 5 भले ही शहर में 20 रुपये किलो फूल गोभी बिक रही हो पर किसानों को सिर्फ 50 पैसे किलो के दाम हाथ आ रहे है। 40 किलो की बोरी 20 रु में बेचना पड़ रहा है।पांढुर्णा के किसानों ने बताया कि फूल गोभी से न तो किसानी की लागत और न भाड़ा ही निकल पा रहा है। जिसके कारण खेत मे ही उसे नष्ट करवा रहे है या मवेशियों को खिला रहे है। विकासखंड के ग्राम सिराठा चाटवा गोलीलीखापा सिवनी राजना हिवरा के किसानों की हालत काफी खराब हो चुकी है। 6 भारत की सबसे अधिक बिकने वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर की बीसवीं वर्षगांठ पर होंडा कंपनी ने नई एक्टिवा 6जी लिमिटेड ऐडिसन प्रस्तुत किया। जिसकी लांचिंग छिंदवाड़ा में सिवनी रोड स्थित अक्षित होंडा में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक द्वय अक्षित गोयल एवं अशुंल गोयल, जबलपुर एक्सप्रेस मैनेजिंग एडिटर सोहेल जैन, वरिष्ट पत्रकार सुधीर दुबे, वरिष्ट पत्रकार धर्मेंद्र जायसवाल, आशीष साहू सहित अजय सिन्हा, शैलेंद्र सेंगर और समस्त होंडा स्टाफ व ग्राहक उपस्थित रहे। एक्टिवा 6जी लिमिटेड ऐडिसन स्टायलिस ग्राफिक्स, ब्लैक व्हील के साथ दो रंगों ब्राउन एवं ब्लैक में एवं दो वेरियेंट स्टैंडर्ड एवं डीलक्स मॉडल में उपलब्ध है। अक्षित होंडा पाटनी कॉम्पलेक्स शोरूम में 8989994440 एवं सिवनी रोड स्थित शोरूम 8989994441 में फोन करके दिसंबर धमाका एवं कम डाउन पेमेंट की फायनेंस आफर की जानकारी लेकर अवसर का लाभ उठाया जा सकता है 7 सात कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कुल पाजिटिवों की संख्या 2210 हो चुकी है। वहीं 8 संक्रमितों के उपचार के बाद छुटटी की गई। जिससे वर्तमान में सक्रिय पाजिटिवों की संख्या 36 शेष है। 225 लंबित सैंपलों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है। उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 2134 हो चुकी है। 8 गुलाबी गैंग की प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में आज आशा उषा कार्यकर्ताओं की समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज ज्ञापन सौंपा सौपा गया। उंन्होने उनके नियमितीकरण औऱ वेतन के लिए भी मांग उठाई। 9 सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीप्ति यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विभाग के कंप्यूटर संबंधी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल रहे। इस प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत, जनपद पंचायत जिला पंचायत व ग्राम पंचायत सहित नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डाटा फीड करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। 10 करोड़ों की लागत से बन रही आनंदम सिटी के पास कभी कचरा घर था जिसके कारण आज भी लोगों की आदत वहीं कचरा डालने की पड़ी हुई है लेकिन कचरा घर पर बन रहे मकानों के कारण अब वे चैहारी नाले में कचरा फेक रहे हैं आज एक वाहन से खाने क ी बोरिया फेंकी जा रही थी जिसका विरोध करने पर उन्हे वापस रखना पड़ा। जबकि अन्य कचरे को वहां पर जला दिया गया। बता दें कि चैहारी नाला कचरों के फेंके जाने के कारण हल्की बारिश में भी अक्सर जाम होकर ओवर फ्लो हो जाता है। 11 राज्य मुख्य आयुक्त कार्यालय स्काउट गाइड भोपाल द्वारा प्रदेश के जिलों में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड नियुक्त किए गए है इसी श्रंखला में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट छिंदवाड़ा अरविंद चैरगड़े को पत्र द्वारा तुकाराम दुर्गे की नियुक्ति की जानकारी प्रेषित की है । जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरग डे ,स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला सचिव प्रदीप जैन, डी ओ सी नरेंद्र कुमार शर्मा, ब्लॉक सचिव मनोज आरपूरे, शिक्षक संघ अध्यक्ष नन्द कुमार शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तुकाराम दुर्गे को जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड पद पर आसीन होने पर बुके देकर स्वागत किया गया। 12 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में बुधवार को स्वच्छता अभियान के श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्वयंसेवकों ने रासेयो के लक्ष्य गीत- उठे समाज के लिए उठे का गायन कर स्वच्छता संबंधी नारे लगाए । स्वच्छता की शपथ लेते हुए स्वयंसेवकों ने सप्ताह में 2 घंटे सार्वजनिक जगह पर स्वच्छता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया।