1 लॉकडाउन के बावजूद, जिले में, न तो संक्रमण से राहत मिल रही है, और न ही, मौतों की संख्या में कमी आ रही है। सरकार का कोरोना मीडिया बुलेटिन भले ही 1 या 2 मौत दर्ज करके अपने कर्तव्य की पूर्णाहुति कर रहा है, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार किये जा रहे अंतिम संस्कार एक अलग ही हालातो को बयां कर रहे है। आज भी करीब 31 शवो को पीपीई किट पहनाकर और पहनकर अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा 57 लोगो को डिस्चार्ज किया गया, तो 57 ही पाजीटिव आ गए। 662 सेम्पल की रिपोर्ट बाकी है जबकि, 372 सक्रिय पाजीटिव जिले में बताए जा रहे है। 2 कोरोनॉ संक्रमण के कारण जिले के 5 पत्रकारों की अचानक मौत के चलते आज जिले के पत्रकारों ने जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और पत्रकारो के लिए सरकारी एवम निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित करते हुए निःशुल्क उपचार के साथ जान गवा चुके पत्रकारो के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की। 3 विधायक कमलेश शाह ने कोविड-19 सेंटर की व्यवस्था के लिए अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 36 लाख रुपए दिए। उन्होने अमरवाड़ा हर्रई सिंगोडी बटकाखापा मैं कोविड-19 और अस्पताल की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 36 लाख रुपए एस्टीमेट मशीनों के लिए स्वीकृत किए हैं। जिसके बाद अमरवाड़ा विधानसभा में अमरवाड़ा, हर्रई ,सिंगोड़ी, बटका खाप ,धनोरा के मरीजों को राहत मिल सकेगी। 4 पांढुरना नगर पालिका परिषद में शव वाहन के ड्राइवर का कार्य करते हुए सैकड़ो लोगो को मोक्ष धाम तक पहुचाने वाले को ही संक्रमित होने पर इलाज नही मिला। यह विडम्बना ही है ।, कि किशोरा की प्रकोप के कारण मौत हो गई / साल भर में नगर के कोविड-19 सेंटर से सैकड़ो शवो को मोक्ष धाम तक पहुचाने वाले किशोरा को जब महामारी प्रकोप ने अपनी चपेट में लिया तो 2 दिनों तक उसके परिजन नागपुर वरुड जैसे नगरों में उसके इलाज के लिए घूमते रहे..लेकिन उसे कहीं एडमिट नहीं किया गया ...मंगलवार रात 2 बजे इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया .. किशोर की मौत से नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई ... 5 कोरोना संक्रमण के चलते क्षेत्र में मृत्यु दर बहुत अधिक हो गई है, जिसके कारण मोक्षधाम में पार्थिव शरीर जलाने के लिए लकड़ी का अभाव है .. कम लकड़ी होने से मृत शरीर ठीक से जल नहीं पा रहा , विधायक विजय चौरे को जैसे ही इसकी सूचना मिली ... वैसे ही उन्होंने मोक्षधाम पहुंचकर पांच ट्रैक्टर जलाऊ लकड़ी एवं 10 हजार गोबर के कंडे भेजने का संकल्प लिया और सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों से अपील की है, कि वह भी आगे आकर, इस प्रकार के कार्यों में सहयोग करें.. इस अवसर पर पूर्व नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष विलास बुले, रमेश पातुरकर, हंसराज बारस्कर शामिल रहे । 6 कोरोना संक्रमण काल के इस कठिन दौर में आज हनुमान जयंती के अवसर पर तामिया क्षेत्र को एक नई सौगात मिली । सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जिले में भेजे गए 200 आक्सीजन सिलेंडरों में से 15 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति तामिया में हुई । तामिया चिकित्सालय में 5 जंबो और 10 छोटे सिलेंडर तामिया मे पर्यवेक्षक जमील खान,मनमोहन साहू,भागचंद, तामिया सी.ओ अरविंद बोरकर,नायब तहसीलदार शशांक मेश्राम, बीएमओ डॉ नरेश लोधी, एएसआई महेश कुमार अहिरवार की उपस्थिति में प्रदान किए गए । साथ ही इसकी रिफिलिंग की व्यवस्था भी विधायक कार्यालय के द्वारा बनाई जा रही है। 7 नवनिर्मित सिविल अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाकर महामारी कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है । सेंटर में मरीजों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या नगण्य साबित हो रही है। सोमवार तक इस सेंटर में 45 से अधिक मरीज भर्ती थे एवं इनके इलाज के लिए 6 स्वास्थ्य कर्मियों का स्टाफ था । जिनमें 3 नर्स 2 वार्ड बॉय एवं एक आयुर्वेद चिकित्सक थे । परिजनों को मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी नही दी जाती। सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस सेंटर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए 15 से अधिक मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है । 8 राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को दिया जा रहा है। सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि एक हिंदुत्ववादी संगठन के द्वारा निरंतर कोरोना काल में समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है, एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है जिस किसी भी मरीज को लग रहा है वह उनसे संपर्क कर सकते है । 9 करीब डेढ़ साल से विवेकानंद कॉलोनी के प्लॉट नंबर 147 के सामने, बगल में ही रहने वाला ठेकेदार अतिक्रमण कर रहा है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में उदय शंकर विश्वकर्मा और गोविंद कराड़े ने की थी । मामला सही पाया गया और उसे हटाने के आदेश साल भर बाद 24 जुलाई 2020 को दिए गए । लेकिन उसे अब तक नही हटाया गया। क्षेत्रवासी उदय शंकर और गोविंद कराड़े का कहना है की आदेश के बाद आज तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसे हटाने नही आये। जबकि आदेश का तुरंत पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि उक्त भूमि में अवैध गतिविधि होने की संभावना बनी रहती है। 10 पांढुरना सहित जिले के करीब- करीब सभी बैंकों को संक्रमण से बचाव के चलते 5 की संख्या में ही अनुमति दी जा रही है । जिसके कारण अधिकतर ग्राहक भीषण गर्मी में बैंक के बाहर ही खड़े रहते है। छाया कम होने के कारण बाहर खड़े ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नही कर पा रहे है, ऐसे में संक्रमण से बचाव का उद्देश्य बैंकों द्वारा तार तार किया जा रहा है। जबकि गर्मी से बचाव के लिए गत वर्ष कई बैंक बाहर टेंट भी लगवाये थे और गोले भी बनवाये थे। 11 एक माह के बच्चे की 30 वर्षीय मां को पाजीटिव आने पर विगत 4 अप्रैल को कोविड-19 ट्रायज सेंटर छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया था। उपचार के 23 दिन बाद आज उसे पूर्णता स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि विगत 20 अप्रैल को 36 एवम 60 साल के कोरोनॉ पाजीटिव मरीजों को बड़कुही कोविड सेंटर में इलाज के बाद एक दिन पहले ही सोमवार को डिसचार्ज कर दिया गया। वे भी बड़कुही परासिया के स्टाफ की लगन व सेवा के कारण जल्दी स्वस्स्थ्य हो गए। 12 जिला अस्पताल में पहुंच रहे कोरोना के गंभीर मरीजों को देखते हुए फर्स्ट फ्लोर में 24 बिस्तरों का एक नया हाई डिपेंडेंसी यूनिट वार्ड बनाया गया है, जिसका संचालन मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिये 20 बेड का आई.सी.यू. वार्ड और 70 बेड का एच.डी.यू. वार्ड पहले से ही संचालित है। नया एच.डी.यू. वार्ड शुरु हो जाने से जिला अस्पताल में एच.डी.यू. के कुल 94 बेड उपलब्ध हो गए हैं.. 13 संकटमोचक बजरंग बली हनुमानजी की जयंती मंगलवार को पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई .लॉकडाउन का असर हनुमान जयंती पर भी दिखाई दिया। इस बार लॉक डाउन के चलते सिमरिया में स्थित 101 फीट हनुमान जी ,सारंगबिहरी चमत्कारिक हनुमान मंदिर, समेत ग्रामीण अंचल के सभी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बंद रहे। भक्तों ने घरों में ही रहकर संकटमोचक से कोरोना संकट टालने की अर्जी लगाई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग बली को सिंदूर लगाकर नया चोला चढ़ाया गया। लॉक डाउन के चलते इस बार विशेष आयोजन नहीं किया गया सिर्फ साधारण तरीके से पूजा की गई। 14 मंगलवार को नगर निगम आयुक्त के आदेश अनुसार वीआईपी रोड में एक दुकानदार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और जगह-जगह ठेले ना लगाने सहित घूम घूम कर मोहल्ले पड़ोस में जाकर बेचने की समझाइश दी गई। इस कार्रवाई में राजस्व अधिकारी साजिद खान, दुर्गेश रघुवंशी और महेश साहू शामिल रहे। 15 बढ़ते हुए संक्रमण के बावजूद जुन्नारदेव कोविड केयर सेंटर में अपने कर्तव्य को लगातार एक साल से निभा रहे वार्ड ब्वाय किरण दूधिया कोरोनॉ योद्धा की भूमिका निभा रहे है। किरण, संक्रमित मरीजों के पास ऑक्सीजन पहचाने की व्यवस्था करते है।