मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया द्वारा आज 27 दिसंबर को खाद्य औषधि प्रशासन के द्वारा मिलावटी खाद सामग्री की जांच से संबंधित चलित जॉच प्रयोगशाला व्हेन को हरी झंडी सीएमएचओ कार्यालय से दी गई/ उक्त चलित जांच प्रयोगशाला जिले के विकास खंडों में जाकर मिलावटी खाद सामग्रियों के नमूनों को चेक करेगी/जिससे अशुद्ध एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों से जनता को राहत मिल सके। खाद्य सामग्री के नमूने की जांच करेगी कोई भी खाद्य व्यापारी 10 की शुल्क देकर अपने खाद्य पदार्थो की जांच करा सकते हैं।। शहर के वार्ड नंबर 29 में रविवार को तीन स्थानों में विशेष शिविर लगाकर नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, विगत दो सप्ताह से प्रत्येक रविवार को वार्ड के अलग अलग स्थानों में आयुष्यमान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है, युवा कांग्रेस नेता राहुल मालवीय ने बताया कि पिछले और इस रविवार को मिलाकर दो सप्ताह में अब तक 6 अलग अलग स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाए गए थे, जिसमे लगभग 300 नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मोहगांव में सड़क चौड़ीकरण में आ रही मुस्किलो के हल के लिए प्रसाशन ने रविवार का दिन चुना। सुबह से ही मोहखेड राजस्व अधिकारियो ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क के दायरे में आ रहे दर्जनों मकानों को आंषिक पूरा हटाया। बता दे कि अतिक्रमन हटाने को लेकर जिले में यह तीसरी बड़ी कॉरवाई है। रविवार को मोहगांव हवेली में थाईलैंड देश से प्राप्त बुद्ध प्रतिमा का अनावरण तथा भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण ओर बुद्ध विहार का उद्घाटन समारोह श्रावस्ती बुद्ध विहार निर्माण समिति एवं रमाबाई महिला मंडल मोहगाव हवेली के द्वारा आयोजित किया गया, इस मौके पर नगर में महिला पुरुषों बुजुर्गों एवं बच्चों के द्वारा सफेद वस्त्र धारण रैली निकालकर तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबा अंबेडकरजी का जयघोष किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भदंत विमल कीर्ति गुणसिरी पुणे, मोहगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सपना कलंबे, प्रतिभा विजय चौरे, पार्षद महेंद्र सहारे,जागेश हरिदास सोमकुवर आदि मौजूद रहे। शनिवार की मध्य रात्रि जुन्नारदेव नगरपालिका के वार्ड 08 में मीरा पति राजेन्द्र आम्रवंशी के मकान में अाग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया | घर मे रखे अनाज, कपड़े, जेवलरी और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गयी। पड़ोसियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग नही बुझी | बाद में फायर ब्रिगेड वाहन पहुचकर आग बुझा पाया।