क्षेत्रीय
01-Apr-2021

जिले में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए अंततः जिला प्रषासन एवं आपदा प्रबंधन समिति को लाक डाउन का निर्णय लेना पड़ा। लाक डाउन 88 घंटे के लिए लगेगा जिसमें जिले के समस्त नगरीय क्षे़त्र सहित छिंदवाड़ा षहर का 5 किमी का एरिया सीज कर दिया जाएगा। इस दौरान मेडिकल सेवाआंे के अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने बताया कि षुक्रवार, षनिवार एवं रविवार तक लॉक डाउन के लिए गृह विभाग की अनुमति के साथ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में भी अनुमोदन लिया गया है। जिले में 3 दिवसीय लाकडॉउन के लागू होने की सूचना जिला प्रसाशन से जारी होने के बाद , जुन्नारदेव एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे के निर्देश पर जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र द्वारा मुनादी करवाईं गई। जिले में कोरोना संक्रमण का दौर अपनी खतरनाक स्टेज में है हालात कम्यूनिटी स्प्रेड जैसे बन चुके है, जिसको देखते हुए आज जिलाप्रशासन ने पहला सख्त निर्णय लिया है। मोक्ष धाम के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि संदिग्ध मृतकों की गिनती भी ठीक से नहीं हो पा रही है सूत्रों की माने तो जिले में आज भी संक्रमण से प्रभावित लोगों के मरने की संख्या दर्जन भर से अधिक है हालॉकि सरकारी आंकड़ों में आज भी एक ही मौत दर्ज हुई है और 48 कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 328 सकरी कोरोनावायरस पॉजिटिवो का इलाज आइसोलेशन में हो रहा है। अभी भी 850 से अधिक सैम्पलों की जांच लंबित है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा 31 मार्च को पेश किए गए बजट में जल कर की दर ₹150 से बढ़ाकर दोगुनी अर्थात ₹300 कर दी गई है इसी तरह संपत्ति कर की दरों और स्वच्छता के चार्ज में भी वृद्धि की गई है इस कोरोनाकाल में की गई जलकर एवं संपत्ति कर की वृद्धि के विरोध स्वरूप आज शहर कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा ने जिला कलेक्टर एवं वर्तमान प्रशासक नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को एक ज्ञापन सौंपा औरशहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में जलकर एवं संपत्ति कर की वृद्धि वापस लिये जाने की मांग की । आंगनबाड़ी के लिए भोजन बनाने के लिए निकाले गए टेंडर को निरस्त करने की माग को लेकर आज जिले के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपा। उंन्होने आरोप लगाया कि जिन समूहो के पास पहले से ही काम है उन्हें ही चिन्हित करते हुए काम दिया जा रहा है । छिन्दवाडा रेल्वे मॉडल स्टेशन मे नायब तहसीलदार दीपक डकाते , जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, जी आर पी टी आई अनिल कुमार मरावी, सी आई अजीत कुमार ने इतवारी ट्रेन के आगमन पर स्टेशन का निरीक्षण किया । इस दौरान जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने जीआरपी टी आई अनिल कुमार मरावी से कहा कि कोई भी यात्री इतवारी ट्रेन के आगमन पर बिना स्क्रीनिंग के स्टेशन से न निकले इसके लिये स्टेशन से निकलने वाले सभी रास्तों पर जी आर पी के जवान तैनात करे । राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिवस पर आज प्रातरू के समय कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्र-गान श्जन गण मनश् एवं राष्ट्र-गीत श्वंदे-मातरमश् का सामूहिक गायन शासकीय कला पथक दल द्वारा संगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की और सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का गायन किया। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फिरोज खान के 55 वें जन्म दिवस पर आज उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस भवन में जन्म दिवस मनाया गया । महिलाओं की सुरक्षा एवम उनके प्रति अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से प्रत्येक थाने में उर्जा हेल्प डेक्स की नई शुरुआत की गई है इसी क्रम में जुन्नारदेव में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ जुन्नारदेव पुलिस थाने में एसडीओ पुलिस एसके सिंह थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी महिला प्रभारी सब इंस्पेक्टर एकता सोनी सहित महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित में किया गया।


खबरें और भी हैं