क्षेत्रीय
15-Feb-2021

आरक्षण की आग में देश कई बार झुलस चुका है। पहली बार मंडल कमीशन की सिफारिशों को 1990 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने लागू किया तो देश में सवर्ण समुदाय के लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए थे, अगर आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया गया तो श्री राष्ट्रीय करणी सेना आगामी दिनों में विधानसभा का घेराव करेगी। यह फैसला करणी सेना ने रविवार को लसूडिया गोयल में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि आरक्षण के कारण प्रतिभाओं को उचित स्थान नहीं मिल रहा है। आर्थिक आधार पर सभी वर्गों को आरक्षण के मुद्दे को लेकर देश की सभी राज्य सरकारों से रुख स्पष्ट करने की मांग करते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक विशेष बैठक आयोजित की गई।


खबरें और भी हैं