मंत्री कावरे और प्रदीप के समर्थक रूझान में पीछे सराफा दुकान से ४० लाख के जेवरातो पर हाथ साफ त्रिस्तरीय पंचायत में शनिवार को डाले गए वोट के पश्चात गिनती का काम शुरू होकर देर रात पूरा हुआ। रूझानों में मंत्री रामकिशोर कावरे और खनिज निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को जोरदार झटका लगा है। वहीं बैहर में भी दोनों जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा समर्थक हार की कगार पर है। खैरलांजी, वारासिवनी में निर्दलियों का बोलबाला रहा। भाजपा कांग्रेस और बसपा समर्थक एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है वहीं खनिज निगम के अध्यक्ष और वारासिवनी क्षेत्र के विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थक सभी क्षेत्रों में बुरी तरह पिछड़ गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतों की गिनती का काम पूरा हो गया है परंतु टेबुलेशन का कार्य जारी है, परिणाम एक साथ 17 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव में जिस तरह से रूझान आ रहे है वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और सरकार समर्थकों के लिए शुभ संकेत नहीं है। परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिड़ी भिड़ी निवासी युवती आंचल पिता अग्नि प्रसाद उइके परसवाड़ा जिसने अज्ञात कारणों के चलते चूहा मार दवा का सेवन कर लिया, जंहा हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। इधर घटना की सुचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है। बालाघाट। जिले के मलांजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कुछ ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर ४० लाख रूपये के चांदी के जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया। है। जहां घटना के बाद मौके पर पहुंची मलांजखंड थाना पुलिस जांच शुरू कर दी गई। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रि.स्तरीय पंचायत निर्वाचन.2022 के प्रथम चरण में 25 जून 2022 को बालाघाट जिले के चार विकासखंड बैहरए परसवाडा ए वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में पंचए सरपंचए जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की गई है और मतदान दलों द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में मतदान सामग्री वापस जमा कर दी है। प्रथम चरण के इस निर्वाचन में जिले के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान किया है। बैहर विकासखंड में 585 पंच एवं 02 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। इसी प्रकार परसवाड़ा विकासखंड मे 280 पंच 56 सरपंच 16 जनपद पंचायत सदस्य एवं 02 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। परसवा?ा विकासखंड में 561 पंच एवं 01 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। वारासिवनी विकासखंड में 495 पंचए 60 सरपंचए 22 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। वारासिवनी विकासखंड में 575 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। खैरलांजी विकासखंड में 539 पंचए 62 सरपंचए 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। खैरलांजी विकासखंड में 549 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। बालाघाट। बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमोह बाजार से छत्तीसगढ़ जा रही पीकअप वाहन खेत में पलट गई वाहन के पलटने से पिकअप में सवार 10 लोग घायल हो गए जिन्हे बिरसा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया।