क्षेत्रीय
31-Jan-2021

लांजी थाना के देवरबेली चौकी अंतर्गत आरसीपीएलडब्लूइ योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग देवरबेली से मलकुंआ के बीच चल रहे कार्य मे लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने जला दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इसे नक्सली घटना बताते हुए कहा कि घटना के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाये जाने की घटना में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जाहिर किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो विगत कुछ समय से नक्सली क्षेत्र में सक्रिय बताये जा रहे थे। भव्य श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान पूरे देख मे चलाया जा रहा है । इसी कडी मे क्षेत्र मे भी जन जागरण हेतू अनेक कार्यक्रम किये जा रहे है । आज भगवा बाईक रैली का आयोजन किया गया । इस भगवा बाईक रैली मे सैकडों राम भक्तों ने उत्साह पूर्वक षामिल होकर अपना कर्तव्य पूर्ण किया बालाघाट- बलगांव पंचायत जनपद बिरसा जिला बालाघाट के अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व बना पुल मामूली वर्षा होने पर टूट चुका है तथा अपनी गुणवत्ता हीन दशा को दिखा रहा है जिसमें की भ्रष्ट अधिकारीयो सांठगांठ से या कहीं की इनकी भ्रष्टाचारी कारगुजारी ओं के कारण मामूली बारिश में लाखों रुपए में बना पक्का पुल टूट चुका है बिरसा क्षेत्र गुंजा जय जय श्रीराम के नारे से क्षेत्र हुआ राम मय अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य श्री xराम मंदिर के लिए जागरूकता के लिए भव्य राम रथ निकाला गया श्री राम मंदिर के लिए समर्पण एकत्रित करने के लिए धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य बिरसा तहसील में भव्य राम रथ का भगवा रैली का आयोजन किया गया


खबरें और भी हैं