क्षेत्रीय
15-Mar-2021

ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के मन मे गोडसे और मुंह में गांधी रहते हैं । गौरतलब है कि कांग्रेस ने गोडसे की पूजा करने वाले हिन्दू महासभा के नेता को पिछले दिनों पार्टी में शामिल किया है । जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी के निशाने पर है‌ । इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि दीदी का पांव टूटा था या प्लास्टर ढीला था, जो डॉक्टर 24 घण्टे में पैर जोड़ देता है। उसकी देश की बहुत जरूरत है, और ममता दीदी राजनीतिक पाखंड कर रही है । बाइट ‌-डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री स्लग ‌- दिग्विजय सिंह के मन मे गोडसे और मुंह में गांधी रहते हैं


खबरें और भी हैं