क्षेत्रीय
26-Feb-2021

सिहोर जिले के इछावर की बेटी शशि शर्मा ने अपने नगर का ही नही ब्लकी अपने शहर का नाम रोशन किया है,कहते ही की अगर सच्चे मन से किया गया प्रयास और लक्ष्य को प्राप्त करने का जज्बा हो तो कभी असफल नहीं होता। इसे साबित किया इछावर शशि शर्मा ने ...शचि ने बीडीएस की डिग्री प्राप्त की। खास बात यह कि उनका सेलेक्शन अंकों के आधार पर और फ्री सीट पर हुआ था। 5 वर्ष भोपाल स्थित पीपुल्स यूनिवर्सिटी से बीडीएस में सफलता प्राप्त की। इसी इसी उपलक्ष्य में इछावर नगर वासियों द्वारा डॉ.शशि का जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर डॉ शशि ने कहा कि संघर्ष ही मंजिल है लगातार संघर्ष करेंगे तो मंजिल अवश्य ही मिल जाएगी।और उन्होंने कहा कि यह तो मध्यांतर है पूरा सफर तो अभी बाकी है।उन्होंने कहा कि यह मंजिल मैंने मेरे दादाजी और मेरे मम्मी पापा व परिजनों के आशीर्वाद से प्राप्त की हैं।जूनियर ध्यान दें कि वह सोशल मीडिया के बजाए समय पढ़ाई पर लगाएं।


खबरें और भी हैं