क्षेत्रीय
21-Dec-2020

उज्जैन शहर के थाना पंवासा क्षेत्र अंतर्गत मक्सी रोड स्तिथ उद्दोगपुरी में रात 9 बजे दोने पत्तल कागज की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई आग की लपटें इतनी भयावह थी कि रात 12 बजे तक 14 फायर ब्रिगेड भी आग पर काबू नही पा सकी, गनीमत रही पूरे मामले में कोई जनहानि नही हुई फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर शाम में ताला लगा कर चले गए थे जिसके बाद ये हादसा हुआ, अग्निकांड में लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है पूरी स्तिथी सुबह तक स्पष्ठ हो पाएगी।।पंवासा थाना प्रभरि मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन के ऋषिनगर नीवासी जितेंद्र गुप्ता ने अपने गौदाम को अजय नाम के युवक को किराए पर दे रखी थी जिसे अजय ने दोना पत्तल बनाने की यह फैक्ट्री बना ली उसी में आग लगी है वेस्टेज मटेरिल में आग लगी थी आग पर।काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है फायर ब्रिगेड मौके पर है।।


खबरें और भी हैं