क्षेत्रीय
05-Apr-2021

बालाघाट जिले में हाईअलर्ट घोषित छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात के बाद बालाघाट जिले में हाईअलर्ट घोषित एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण वन विभाग निष्क्रियता से कई किलोमीटर वनों मे आग से जली बेशकीमती वन सम्पदा, आग बुझाने सोनेवानी अभ्यारण संघर्ष समिति के दर्जनों सदस्यों ने तीन दल बनाकर सम्हाला मोर्चा 1 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई नक्सली घटना से मध्य प्रदेश के कुछ जिलो में भी सर्चिंग तेजी कर दी गई है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में घटना घटित कर अपना ठिकाना तलाशने के लिए नक्सली बालाघाट का रुख कर सकते हैं। इसलिए जिले के सीमावर्ती थाना व चौकियों में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके पहले बालाघाट में नक्सलियों ने सडक निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर समेत एक ट्रक को जला दिया था । वही बीजापुर की पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद बालाघाट के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नक्सलियों को रोकने के लिए हॉक फोर्स सीआरपीएफ जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस घटना के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र की थाने व चौकियो को अलर्ट कर दिया है। तथा जंगलो मे संर्चिग शुरू कर दी गई है। 2 प्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले में कोविड-१९ की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ०४ अप्रैल को बालाघाट पहुंचे थे और उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये कार्यों की समीक्षा की। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान उन्होंने आज 5 अप्रैल को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम डोकरबंदी एवं पांढरवानी में मनरेगा से कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। 3 गर्मी के साथ तेज हवा और एक के बाद एक जंगल क्षेत्र में लग रही आग से सोनेवानी वन संपदा एवं वन्यप्राणियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इन दिनों जहां-जहां भी आग लग रही है उससे वन संपदा को भारी क्षति पहुंची है। कई किलोमीटर वन के पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गये हैं और छोटे जीव जंतु आग में झुलस कर मर रहे हैं । सोनेवानी अभ्यारण संघर्ष समिति ने मोर्चा सम्हालते हुए लगातार दो दिनों तक अपने लगभग आधा सैकडा सदस्यों एवं जागरूक ग्रामीणों के साथ विभिन्न क्षेत्रों मे आग बुझाने का सराहनीय कार्य किया है । जानकारी अनुसार लगभग ७ दिनों से सोनेवानी, सिलेझरी, चूनेखानी, बाकलबर्रा, चिखलाबडी, सुअर खोली, सहित चिरचिरा मार्ग के बीट में आग लग जाने से जहां भारी मात्रा मे वन सम्पदा को नुकसान हुआ है। वही वन्य जीव एवं वन्य प्राणियों को नुकसान होने की आशंका है । सैकडों हेक्टेयर जंगल आग के कारण जंगल की हरियाली पूरी तरह काले कोयले एवं राख मे तब्दील हो गई है । 4 कोविड वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच है । जब तक समाज का प्रत्येक नागरिक इस कवच को धारण नहीं करता तब तक हमारा समाज सुरक्षित नहीं है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी स्वेच्छानुसार कोविड वैक्सीन को लगवाना चाहिएए ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। गौरतलब है कि विधायक प्रदीप जायसवाल एवं चिंतामन नगपुरे को टीका करण के बाद उन्हें करीब आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया। बताते चलें कि वर्तमान मे ४५ वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना संक्रमण का टीका लगाया जा रहा है। आज कोरोना वैक्सीन कम हो गया था । जिसके कारण टीका लगवाने आये दर्जनों लोगों ने जायसवाल से टीका उपलब्ध कराने की अपील की । 5 उत्तर लामता सामान्य वन परिक्षेत्र बडगांव कक्ष क्रमांक 1267 के जंगल में महुआ बीनते समय एक बैगा दंपती पर दो भालुओं ने सोमवार की दोपहर १२ बजे हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बडगांव निवासी जीवनलाल बैगा ४५ वर्ष अपनी पत्नी समवर्ती बैगा ४० वर्ष सहित गांव के अन्य लोगों के साथ रोजाना की तरह जंगल में महुआ बीनने गए हुए थे। इस दौरान सभी लोग अलग-अलग महुआ बीन रहे थे कि पहले समवर्ती बैगा पर दो भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया। भालुओं द्वारा हमला करते देख समवर्ती ने शोर मचना शुरू किया तो जीवनलाल भालुओं को खदेडने गया। तभी दोनों भालुओं ने जीवनलाल पर भी हमला करने लगे। इस घटना में दोनों के द्वारा जोर.जोर से शोर मचाने पर जंगल में आसपास महुआ बीनने वाले लोगों द्वारा एक साथ आकर भालुओं को भगाकर वन विभाग को सूचना दी गई। 6 परसवाड़ा थाना क्षेत्र के बैहर के एक आटोपाट्स व्यापारी का शव सोमवार की सुबह बैहर-परसवाङा मार्ग पर स्थित जलगांव जलाशय पर तैरता हुआ पाया गया । जानकारी अनुसार मृतक प्रदीप पटले पिता महेश पटले उम्र ३५ वर्ष जाति पंवार निवासी धनवार सरेखा है । मृतक ५ मार्च दिन सोमवार की सुबह स्नान करने के पश्चात उन्होंने अपनी पत्नी को नाश्ता बना कर रखोगे मैं अभी कुछ देर में आता हूं कहकर घर से निकले थे । घंटे-डेढ़ घंटे बीतने के पश्चात जब प्रदीप घर नही लौटा तो उनकी पत्नी ने धनवार स्थित घर पर फोन करके बताया कि एक डेड़ घंटे बीतने के बाद भी वे अब तक बैहर स्थित रूम नहीं पहुंचे हैं अभी आता हूं कहकर घर से निकले थे जो अब तक घर पर नहीं पहुंचे हैं। जिसके पश्चात हम सभी धनवार से बैहर पहुंचे साथ ही उनके मोबाइल फोन पर फोन करके पता लगाने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा बैहर में आसपास देख कर खोजबीन भी शुरू की गई पर कहीं पता नहीं चला तो हमने बैहर पुलिस थाना जाकर बैहर पुलिस को सूचना दी । जहां प्रदीप का शव जलगांव जलाशय में तैरता हुआ मिला । 7 बालाघाट जिले के वन क्षत्रो और पहाडियों पर आग लगातार बेकाबू होती जा रही है। जिससे वन विभाग का अमला गहरी चिंता में पडा गया है तो वही कर्मचारी और वन समितियो से जुडे श्रमिक जंगलो में फैलती आग को बुझाने में प्रयासरत तो है लेकिन सफलता हाथ नही लग रही है। पहाडियों पर आग की लपटें दूर से ही अग्निज्वाला के रूप में नजर आ रही है और उंचे आसमान तक उठता धुंआ वातावरण पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। जिसके चलते गांगुलपारा के जंगल मे लगी भीषण आग को भुजाने के लिए आज मदर टेरेसा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश मरार की पहल पर ज्वाला देवी के पीछे की पहाड़ी पर लगी आग को पूरी टीम के साथ मिलकर बुझाया गया। 8 बालाघाट से लालबर्रा मार्ग पर गर्रा व कनकी के बीच मोड़ाई में कार अनियंत्रित होने से सडक से नीचे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार में सवार पिता-पुत्र को चोट आने पर उपचार के लिये एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। मामला संबंध में बताया गया कि लालबर्रा निवासी किराना दुकान व्यापारी निर्दोष जैन उम्र करीब ३८ वर्ष अपने पुत्र आरब जैन के साथ सोमवार की दोपहर करीब २ बजे अपनी कार से बालाघाट से लालबर्रा जा रहे थे। इस दौरान गर्रा व कनकी के बीच मोड़ाई में वाहन अनियंत्रित होने से सडक से नीचे उतर पलट गई। जिससे निर्दोष को अंदरूनी चोट व उनके पुत्र को सिर में मामूली चोट आई। उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार है। 9 तिरोड़ी पुलिस ने अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से एक ट्रैक्टर भी जप्त किया गया है तिरोड़ी थाना प्रभारी चौन सिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया की थाने की टीम ४ अप्रैल को क्षेत्र भ्रमण पर थी तभी मुखबीर से सूचना मिली की एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत चोरी कर बेचने के लिए लेकर जा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस ने ट्रेक्टर और आरोपी जितेंद्र राऊत पिता गजानन राऊत आंजन बिहरी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। 10 वारासिवनी रोड़ गर्रा मशीनटोला बंजारी माता मंदिर के समीप वाली पहाड़ी पर जंगल में भीषण आग लगने से छोटे पौधे जलकर राख हो गये। जिसकी सूचना बालाघट नगरपालिका के दमकल विभाग को मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच करीब ३ घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि अप्रैल माह प्रारंभ में ही गर्मी व दोपहर में चिलचिलाती धूप पडने से गत तीन-चार दिनों से जंगलों में आगजनी से जंगल झुलस रहा है। गत दिवस गांगुलपारा जंगल, धापेवाड़ा जंगल में आगजनी होने से बड़ी सं या में पेड़ पौधे झुलस गये।


खबरें और भी हैं