क्षेत्रीय
06-May-2021

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा की सभी अस्पतालों के लिए सभी व्यवस्थाएं और अपना खजाना खोल दिया लेकिन उसका जमीन पर ज्यादा असर दिखाई नही दे रहा है l पिछले दिनों कोविड की जांच किट खत्म हो जाने से मरीजो की जांच नही हो पा रही। जिसके चलते कोविड के लक्षण बाले मरीजो का रेपिड एंटीजेन टेस्ट नही हो पा रहा है। साथ ही RTPCR किट खत्म हो जाने से यह जांच भी नही हो प् रही है l हालांकि SDM ने बताया कि जल्द ही किट उपलब्ध होगी ओर जांच शुरू होगी। लैब टेक्नीशियन का कहना है कि रेपिड की मांग की गई है उपलब्ध हो जाएगी तो रेपिड भी जांच होगी। गौरतलब है कि बुधनी में 10 मरीज कोविड की बजह से जान गंवा चुके हैं वही 400 से ज्यादा एक्टिव केश है।


खबरें और भी हैं