क्षेत्रीय
20-Apr-2021

शिवपुरी में कोरोना कर्फ्यू के बीच नाकों पर कर्मचारी तैनात शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए नाकों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर नाकों पर यह चेकिंग जारी है। इन नाकों पर अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो एक पंजी संधारित कर आने-जाने वालों का संपूर्ण विवरण रखेंगे और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की देखरेख में नाकों का संचालन होगा। जिले के सात नाकों पर यह चेकिंग चल रही है।।जिले में तहसील ग्वालियर-शिवपुरी राजमार्ग सुभाषपुरा थाना मडखेड़ा टोलनाका, कोलारस में कोटानाका (खरई टोलप्लाजा), बदरवास में पूरनखेड़ी टोलनाका, करैरा में सिकंदरा टोल नाका, पोहरी बस स्टेण्ड, गुना नाका (पुलिस सहायता केंन्द्र) एवं रेल्वे स्टेशन बनाए गए है।


खबरें और भी हैं