प्रदेश में व्यापम का नाम भले ही बदल गया हो लेकिन घपले और घोटाले जारी है। व्यापम (PEB) के माध्यम से होने वाली भर्तियां हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। इसी बीच शिक्षक पात्रता वर्ग 3 का पेपर मोबाइल पर आउट होने की खबर मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शिक्षक पात्रता वर्ग 3 की परीक्षा के बीच पेपर लीक होने का दावा किया है। अरुण यादव ने कहा कि व्यापमं में व्यापार के पीछे जो लोग है उनकी जांच होना चाहिए, उन्होंने कहा कि व्यापमं द्वारा की गई हर परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार की खबरे सामने आती है, अब व्यापमं घोटाला का केंद्र ग्वालियर चम्बल बन गया है, वहां से भाजपा के बड़े बड़े नेता आते है, प्रदेश अध्यक्ष, गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी वही से है । गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मोबाइल के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे है। जिसमे ग्वालियर के एक कॉलेज द्वारा 12 लाख रुपये में शिक्षक की नौकरी दिलाने की बात की जा रही है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकलते हुए कई पोस्ट शेयर की है ।