क्षेत्रीय
03-Apr-2021

छिन्दवाड़ा के बिगड़ते हालातो का जायजा लेने पहुचे संभागीय कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ाई ठीक दिशा में चल रही है। उसमें और सुधार करने के लिए लगातार मंथन करेंगे। संभागीय कमिश्नर बी.चन्द्रशेखर आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में जिला कोविड कमांड सेंटर, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, रसोई घर आदि में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, मेडिकल कॉलेज के डीन व सिविल सर्जन मौजूद रहे दमुआ नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में सेनेट्राइज किया जा रहा हैं। फायर ब्रिगेड के वाहन में सेनेटाइजर लेकर प्रभारी शहीद कादरी अपनी टीम के साथ वार्ड 13 -14 तहसील कार्यालय नगर पालिका कार्यालय, चर्च गुरुद्वारा पुराना बस स्टैंड का मार्केट से स्टेट बैंक, बेरियल रोड, ओपन जिम, नया बस स्टैंड, इंदिरा चैक तक का सेनेट्राइज किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डीपी खांडेकर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने दमुआ वासियों से अपील की है कि वह कोरोना गार्डलाइन का पालन कर नगरपालिका का सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर में थोड़ा चहल-पहल दिखी इस दौरान पुलिस ने भी अपना काम मुस्तैदी से किया लोगों के आने जाने पर उन्हें रोककर उनके आने-जाने का कारण तो पूछा ही साथ ही मानसरोवर बस स्टैंड पर उन्हें थर्मल स्कैनिंग के लिए भी भेजा गया। बता दें कि आज माह का पहला शनिवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों को खोला गया जिसके कारण शहर की सड़कों में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा सभी की सुरक्षा के मद्देनजर छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि मंडी में नीलामी कार्य 11 अप्रैल तक तक स्थगित रहेगा। अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि इस दौरान किसान अपने घरों में सुरक्षित रहे और अपनी बारी आने पर वेक्सीनेशन करवाये। एक तरफ संभाग आयुक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का जायजा लेते हुए संतुष्ट होते हैं तो दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो व्यवस्थाओं पर सवाल उठा देता है वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ऑक्सीजन लेवल के कोरोना पेशेंट के पास ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है । जिम्मेदार नर्स व वार्ड बॉय सभी कमरों में ताला लगाकर अस्पताल के बाहर खड़े हुए हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईएमएस टीवी नहीं करता है फिर भी इस पर जांच जरूरी है। लॉकडाउन के दूसरे दिन भी संक्रमण के असर से 8 परिवारों में मातम छाया रहा । प्रोटोकॉल के अंतर्गत 8 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। वही स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में एक भी मरने वालों की संख्या दर्ज नहीं हुई। बुलेटिन की माने तो आज भी 68 पाजीटिव मिले हैं जिसके बाद छिंदवाड़ा जिले में 411 सकरी संक्रमित ओं की संख्या हो चुकी है अब भी 721 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लॉकडाउन में शहर वासियों के लिए सब्जी की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार के दिन थोक सब्जी मंडी गुरैया को फुटकर सब्जी वालों के लिए खोला। जिसमें फुटकर सब्जी वाले थोक में सब्जी खरीद कर ठेले के माध्यम से डोर टू डोर लेकर जाएंगे। मंडी कर्मचारी रोशन लाल धुर्वे ने बताया कि सब्जी मंडी खोलने पर जिला प्रशासन का अमला स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग का पूरा सहयोग मिला। सौसर ब्लाक के ग्राम देवी मे कोरोनॉ विस्फोट होने पर उपसरपंच गणेश अम्बाडारे के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। दावा किया जा रहा है कि ग्राम देवी में अब स्थिति नियंत्रण में है । लॉक डॉउन के दौरान समाजसेवी सक्रिय हो चुके है आज लालबाग आदिशक्ति दुर्गा पीठ एवम श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के सदस्यों द्वारा शहर के जरूरत मंदो को ब्रैड बिस्किट के पैकेट वितरण किये । इस दौरान समिति के आशीष सोनी,विवेक विश्वकर्मा,सचिन चैरे,बंटी ठाकुर,संगू यादव,अरुण मालवी,अखिलेश मालवी,तरुण मालवी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं