क्षेत्रीय
03-Mar-2021

1 जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवेली में विगत २ माह से ग्राम प्रधान नही होने से ग्राम के विकास कार्य तो अटक ही गए है वही दूसरी ओर ग्रामीणो की समस्या सुनने वाला कोई नही है। यही नही पंचायत कर्मीयो के भुगतान भी लंबित होने के कारण काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिले की विवादास्प्रद और अखबारो की सुर्खियों मे रहने वाली भरवेली पंचायत में पूर्व के समय किरण मर्सकोले ग्राम सरपंच थी जिसे लापरवाही और गबन के आरोप मे हटाया गया था। जिसके बाद रेखा सरवारी को ग्राम सरपंच बनाया गया था। जिसे भी निर्माण कार्याे के भुगतान मे राशि आहरण के संबध में जिला पचंायत के द्वारा हटाया गया। जिसके बाद इस पंचायत में किसी को भी सरपंच का प्रभार नही दिया गया जिसके कारण आज ग्रामीणो की विभिन्न समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है और कर्मीयो के भुगतान नही किए जा रहे है। 2 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मालवाहक संघ द्वारा माल भाड़ा में बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर 1 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही थी। जिससे ३ मार्च को स्थानीय गुजराती समाजवाड़ी में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मालवाहक संघ एवं व्यापारियों की बैठक आयोजित कर माल भाड़ा में वृद्धि किये जाने को लेकर निर्णय होने पर हड़ताल समाप्त कर दी गई। 3 कटंगी के बीच 12 किमी नई रेल लाईन बिछाने के बाद रविवार को पहली बार तिरोड़ी से कटंगी की दिशा में मालगाड़ी चलाई गई ज्ञात हो कि तिरोड़ी से कटंगी तक मालगाड़ी से रेल लाइन पर गिट्टी गिराई जा रही है। लप्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोड़ी-कटंगी रेल लाईन का कार्य ३१ मार्च तक पूर्ण होने की संभावना है । तुमसर रोड़ तिरोड़ी - कटंगी के रेल लाइन के जुड़ जाने के बाद तुमसर तिरोड़ी-कटंगी- बालाघाट के रास्ते जबलपुर से सीधा जुड़ जावेगा। रेल सेवाओं के विस्तार से क्षेत्र के आवागमन के संसाधनों में बढोत्तरी होगी तथा क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे। 4 ब्रिगेडियर ग्रुप कमाडेंट जबलपुर ऋषि वार्ड नंबर ३३ गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र प्रांगण में आयोजित १७ वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने एनसीसी कैडेटस को विभिन्न जानकारी दी। इस दौरान ब्रिगेडियर ऋषि ने बताया कि एनसीसी कैडेटस का प्रशिक्षण कैम्प चल रहा है। कोरोना काल के चलते कोरोना को ध्यान में रखते हुए एनसीसी कैडेटस को देश के प्रति कर्तव्य व अनुशासन के बारे में मोबाईल व एप्स पर दिया गया है। जिससे कैडेटस को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 5 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी बी मुक्त मध्यप्रदेश एक जन आंदोलन मीडिया कार्यशाला के संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशुतोष बांगरे ने बताया कि टी बी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने १ मार्च से २४ मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। टी बी के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। देश में हर वर्ष करीब २६ लाख नये टी बी के मरीज आते है। करीब साढे चार लाख मृत्यु टी बी से होती है। इसका आंकड़ा देखा जाये तो हर एक मिनट में टी बी से एक मौत होती है। 6 जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत सचिवों को फाइईनल मतदाता सूची का वितरण किया गया । इस दौरान तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली, खंड पंचायत अधिकारी एम.एल उइके, पंचायत समन्वयक खिलेंद्र सोनवाने की उपस्थिति में सचिवों को फाईनल मतदाता सूची का वितरण किया गया और आगामी समय में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न होना है उक्त चुनाव में जो मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया इन्हीं मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जायेगा और सरपंच, पंच चुना जायेगा। प्रेस से चर्चा में खंड पंचायत अधिकारी एम.एल उइके ने बताया कि बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न करवाने हेतु फाईनल मतदाता सूची का वितरण पंचायत सचिवों को किया गया है,


खबरें और भी हैं