क्षेत्रीय
03-Jun-2021

शहर को अनलॉक किए जाने के बाद लेफ्ट राइट के सिद्धांत पर दुकानें खोलने की अनुमति दी गई लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक इस पर अमल नहीं कर रहे हैं जिसके चलते नगर निगम के फ्लाइंग स्काउट के द्वारा दुकानों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है गुरुवार को ऐसे ही बाजार में फ्लाइंग एस्कॉर्ट ने तीन दुकानों को सील किया तथा अन्य दुकानदारों के चालान बनाकर उन्हें समझाइश भी दी गई उनसे कहा गया कि जिस दिन उनकी बारी है उसी दिन अपने प्रतिष्ठान को खोलकर व्यापार व्यवसाय करें। इस संबंध में नगर निगम उपायुक्त कमलेश पाटीदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के द्वारा बाजार में घूम कर नजर रखी जा रही है जिन दुकानदारों के द्वारा अपने दिन और समय से हटकर दुकानें खोली जा रही है उन्हें सील करने और चालान बनाने की कार्यवाही की जा रही है


खबरें और भी हैं