1 रांझी के मोहनिया में कुख्यात आरोपी राघव भूषण 30 लाख रूपये कीमत की लगभग 3600 वर्ग फु ट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर, 10 लाख की लागत से अवैध निर्माण कार्य कर रहा था। जिसके चलते आज शनिवार को पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए भूमि कब्जा मुक्त कर, निर्माण को जमीदोज कर दिया। जानकारी अनुसार शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी के खिलाफ 2 हत्या, 2 हत्या का प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़ आदि के 14 प्रकरण दर्ज हैैं। 2 जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में चांदनी रात में होने वाली नोका विहार, जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के प्रयासों से एक बार फिर शुरू हो गई है 19 सालों से बंद नोका विहार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 13 से 17 मई तक पर्यटकों के लिए एक बार फिर शुरू कर दी गई है शुक्रवार देर शाम को जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ जितेन्द्र जामदार के साथ जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव ने नर्मदा आरती कर मून लाइट नोका विहार की शुरुआत की और सभी ने नोका विहार का आनंद लेते हुए सँगमरमारिय वादियों का दीदार किया इस मौके पर पंचवटी को दुल्हन की तरह सजाया गया है जिस सजावट की रोशनी में नर्मदा की धार अपने अलग रूप में नजर आ रही है 3 जबलपुर की मढ़ोताल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपियों द्वारा मारुति ओमनी वैन में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को मिली थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है वही शराब की कीमत 3 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है वही मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना मिली थी कि लाल कलर की मारुति ओमनी वैन में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है जिसको क्राइम ब्रांच और थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 4 जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके में रहने वाले सुनील ठाकुर ने पिछले दिनों जहर खा लिया था जिसका अस्पताल में इलाज चलने के दौरान मौत हो गयी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि ब सुनील ठाकुर ने अज्ञात कारणों से पिछले दिनों जहर खा लिया था पुलिस ने पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि किन कारणों से सुनील ठाकुर ने जहर का सेवन किया था 5 जबलपुर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। हर बार की तरह इस बार भी बिजली पानी और प्रापर्टी सहित कई अन्य मामलो में स मझौता करने पर छूट का प्रावधान किया गया है, गर्मी अत्यधिक होने के बावजूद पक्षकार समय पर पहुंचे और विवाद हल करने में अभिरुचि दिखाई।