MP में बराती और घराती की घटिया हरकत , वीडियो आया सामने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शादियों पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। बुधवार को एक ऐसी ही शादी में पहुंची पुलिस और प्रशाासन की टीम पर बारातियों एवं घरातियों ने हमला कर दिया। जिले के तामिया थाना क्षेत्र के साजकुही पंचायत के ग्राम मरालढाना में एक आदिवासी परिवार के घर विवाह की खबर मिली थी, जिसमें दो सौ से अधिक लोगों के शामिल होने की शिकायत आई थी। इस शिकायत के बाद तहसीलदार मनोज चौरसिया, तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। दोनों परिवारों को समझाइश दी गई कि यह नियमों का उल्लंघन है कार्रवाई होगी। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और टीम पर हमला बोल दिया। इसमें थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, ड्राइवर, नायब तहसीलदार और तहसीलदार के दोनों ड्राइवर घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव उईके और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। शादी रोक दी गई और हमला करने वालों पर FIR दर्ज किया गया है।