क्षेत्रीय
10-May-2021

1 लॉक डॉउन, कोरोनॉ चैन को तोड़ने के लिए लगाया गया था और इससे एक फायदा यह हुआ कि जिले में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं बनी। फिर भी, मौतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है, सोमवार को भी करीब 20 मरीजों की मौत हुई । जिन का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराया गया.. पिछले 10 दिनों में करीब ढाई सौ मौतें हो चुकी है, हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इन मौतों की संख्या दर्जन भर भी नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो, कोरोना की दूसरी बेव में वायरस सीधे फेफड़ों पर अटैक कर रहा है और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसें उखड़ रही है। 2 अपने छिंदवाड़ा के हर परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिये दिन रात आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में जुटे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपनी निस्वार्थ जनसेवा की राह में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब अपने व्यक्तिगत प्रयासों से जिले के आदिवासी अंचल, संतरांचल, कोयलांचल और अन्य अंचलों में संचालित अस्पतालों को नाथ पिता - पुत्र अपने माध्यम से निःशुल्क 15 वेंटिलेटर प्रदान करेंगे। आने वाले दिनों में जिला चिकित्सा विभाग को यह वेंटिलेटर निःशुल्क सौंपे जाएंगे। सांसद नकुलनाथ ने पिछले साल भी अपनी सांसद निधि से 2 वेंटिलेटर जिला अस्पताल को प्रदान किये थे। 3 10 मई से छिंदवाड़ा जिले के सभी सचिव,सहायक सचिव घर पर रहेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव,सहायक सचिव संयुक्त प्रान्तीय संगठन के आव्हान पर सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों को कोरोना योद्धा के आदेश निरस्त और स्थगित करने के विरोध में आज से छिंदवाड़ा जिले के भी सभी सचिव, सहायक सचिव काम पर नही जाएंगे व अपने अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहेंगे .. लॉक डाउन और कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद उसरेठे ने बताया कि कोरोनावायरस जिले के दो सचिव खत्म हो चुके हैं अभी करीब आधा दर्जन से अधिक सचिव पाजिटिव हैं ..ऐसे में कोरोना से सम्बंधित समस्त कार्यों को करने में खतरा बढ़ चुका है.. इसलिए कोरोनॉ योद्धा घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। 4 कोरोनॉ के इलाज में आयुष्मान कार्ड बनेगा गरीबो का सहायक, जिला अस्पताल सहित चुने हुए 6 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राहियों को एक भी रुपये नही भुगतान करना होगा। सारी राशि सरकार वहन करेगी यह जानकारी एसडीएम अतुल सिंह ने दी उन्होने बताया कि पात्र हितग्राहियों के भर्ती के दौरान भी आयुष्मान कार्ड बन जायेगे। इसके लिए अस्पतालोंके नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिये गए है। आपको बता दे, कि आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालक सीएमएचओ, एडीएम, एसडीएम की बैठक में इस सम्बंध में कई निर्देश जारी किये। 5 जिले की चांद तहसील के अंतर्गत ग्राम कौआखेड़ा में रेत खदान में पानी भरा हुआ है जिसके कारण वैध ठेकेदार द्वारा खनन कार्य नही हो रहा, तो दूसरी ओर उसी खदान के आस पास अवैध भंडारण जरूर किया जा रहा था, जिसे खनिज राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुचकर 75 ट्राली रेत को जब्त किया। करीब 225 घन मीटर इस रेत के भंडार का कोई मालिक नही मिला, जिसे ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया। 6 विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने सौसर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मोहखेड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच कर निरीक्षण किया उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, इसमें मोहखेड ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज सोनघरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता फैयाज खान, सचिन चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 7 निगम राजस्व अमले ने शहर के गांधी गंज, मेन हॉस्पिटल के सामने ,इतवारी बुधवारी गल्ला बाजार‌ की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कई दुकानों पर कार्रवाई की ... जिसपर 10 दुकानदारो पर 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया..वही कुछ दिन पहले चिल्हर समान बेचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सील की गई.. दुकान न्यू अपना सुपर बाजार, गांधी गंज को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लिया और दुकान की सील खोली गई। कार्यवाही में राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, नीलेश भट्ट, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी आदि शामिल रहे। 8 जुन्नारदेव में व्यापारियों को लॉकडाउन का पूर्णता पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन संपूर्ण मार्केट में लगातार गश्त कर रही है | ताकि दुकानदार दुकान खोलकर सामान न बेचे | एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे के आदेश अनुसार किराना व्यापारियों को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक घर पहुंच खाद्य सामग्री वितरण किया जाना है |इसके पालनार्थ थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस मुस्तैदी से नगर में सक्रिय दिखाई दे रही है| 9 जुन्नारदेव में कोरोना महामारी को रोकने के लिए पंडित रविशंकर स्कूल एवं गांधी पुस्तकालय में कोविड सहायता केंद्र स्थापित किया गया है |जहां सर्दी खासी बुखार के मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की जा रही है. कोविड-19 केंद्र में मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र बाथम नगर पालिका कर्मचारी लक्ष्मी सक्सेना के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ए एन एम एवं वार्ड प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है 10 जिला जेल छिंदवाड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जेल अधीक्षक यजुवेंद्र बाघमारे ने बताया कि योग कार्यक्रम जिला जेल में 7 दिनों का है, जिसमें 3 दिन हो चुके है 4 दिन ओर चलेगा , वही कैदियों ने भी योग को लेकर सन्तोष जताया है। 11 कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए स्थानीय विधायक सोहन बाल्मीक की मौजूदगी में चांदामेटा खेड़ापति मंदिर समिति ने 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि रोगी कल्याण समिति परासिया को एसडीएम परासिया के हस्ते सौंपी । 12 कोरोना महामारी से मृत व्यक्ति जिसके परिजन भय या अन्य कारणों से उसका अस्थि विसर्जन नहीं कर पा रहे हो ऐसे व्यक्ति के अस्थि विसर्जन भारतीय संस्कृति के अनुरूप करने का बीड़ा हम फाउंडेशन भारत छिंदवाड़ा शाखा ने उठाने का संकल्प किया है। हम फाउंडेशन विवेकानंद के अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर ने बताया इस आशय का आवेदन नगर निगम छिन्दवाडा मुख्य आयुक्त को दिया गया है। हम फाउंडेशन भारत अस्थियों को अपनी संस्कृति के अनुरूप सम्मानजनक ढंग से नर्मदा जी के घाट संगम स्थल पर कर्मकाण्डी पण्डा के मार्गदर्शन में अस्थि विसर्जन करेगा ताकि मृत आत्मा को शांति प्रदान की जा सके। हम फाऊंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में हिमाचल ठाकुर, नितेश गुप्ता मनीष बत्रा संतोष पटेल विनीत साहू राजू चौधरी मनोज राजपूत कमलेश वर्मा सहित कई समाजसेवी इस कार्य को सम्पन्न करेंगे। 13 मोहखेड विकासखंड क्षेत्र में इन दिनो उपार्जन खरीदी केंद्रो में हीलाहवाली चल रही है. ऐसा ही मामला सेवा सहकारी समिति सारंगबिहरी में सामने आया है जिसमें 800 किसानों ने पंजीयन कराया। जिनमें अब तक 300 किसानो से उपज की खरीदी की गई।.ऐसे में अब 52 लोगो की उपज लेने और 448 किसानो की अवधि खत्म होने से वंचित होने और अब 2 लोगो को मैसेज आने पर सोमवार सेवा सहकारी समिति में गेहूं खरीदी केंद्र में किसानो की उपज की तुलाई न होने से किसानो ने जमकर हंगामा किया । दरअसल, लगभग एक सप्ताह पहले समिति में प्रबंधक की कोरोना के चलते निधन होने एंव 2 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये जाने के चलते 29 अप्रैल से 9 मई तक खरीदी केंद्र में तुलाई बंद की गई थी जिसके चलते आधा सैंकडा से अधिक किसान अपनी उपज को लेकर केंद्र में बैंठे रह गए। 14 लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए छिंदवाड़ा में नव युगलों ने नव जीवन में कदम रखा । दुल्हे देवेंद्र साहू ने ना बैंड, ना बाजा, ना बाराती..पांच लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के साथ अपनी जीवन संगनी से शादी की । 15 नरसिंहपुर नाका पर रहने वाली निर्मला घई ने अहिंसा प्रेमी दीपकराज जैन एवं वन विभाग के उप वनमण्डल अधिकारी अनादि बधोलिया को अपने घर के बगीचे में एक घायल उल्लू के होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के उड़नदस्ता की टीम के वनरक्षक श्याम जैन, भानुप्रताप सिंह एवं वाहन चालक त्रिलोक सिंग उनके निवास पहुंचे और उल्लू को पकड़कर जीवन दान दिया। इस दौरान वहां उपस्थित दीपक राज जैन ने उल्लू को महामंत्र णमोकार सुनाकर जलपान भी कराया। 16 बिजली विभाग के नियमो और नगर निगम के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते शहर का एक नागरिक परेशान हो चुका है। पठाढ़ाना रहवासी प्रह्लाद मालवीय को कई महिनों से टीसी कनेक्शन लेकर काम चलाना पड़ रहा है जिसका हर माह दो ढाई हजार बिल चुकाना पड़ता है। इस मामले में बिजलीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिक दूरी होने के कारण स्थायी कनेक्शन नही दिये जा सके, निगम को पोल लगाना है उसके बाद कनेक्शन दिया जा सकेगा।


खबरें और भी हैं