क्षेत्रीय
20-Feb-2021

प्रदेश कांग्रेस ने पैट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों के विरोध में बन्द का आवाहन किया था। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से अपैक्स बैंक, रंगमहल चौराहा, पीएनटी चौराहा होते हुए नेहरू नगर चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने पैदल चलकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। वहीं उन्होने भोपाल के मुख्य बाजारों का दौरा किया वह पुराने भोपाल में पीरगेट, चौक बाज़ार, मंगलवारा, छावनी, जिंसी चौराहा, शब्बन चौराहा होते हुए रोशनपुरा चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता वहीद लश्करी के साथ मूल्य वृद्धि के विरोध में काले गुब्बारे छोड़े। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने से किसानों को सीधा असर पड़ता है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार सूट बूट की सरकार है। जो सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है।


खबरें और भी हैं