क्षेत्रीय
20-Nov-2021

MP में कलेक्टर ने बंद कराया बैंड, भड़के BJP विधायक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच डीजे या अन्य कोई यंत्र बजाने की मनाही के आदेश के बाद भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क उठे है। रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कलेक्टर के निर्णय से नागरिकों सहित बैंड और DJ के व्यवसाय से जुड़े बंधुओ को अनेक असुविधाओ का सामना करना पड़ेगा. शर्मा ने कहा कि एक निश्चित मुहूर्त में विवाह संस्कार की सनातनी परम्परा को कलेक्टर महोदय के आदेश के साथ निभा पाना असम्भव होगा. देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर चुके मध्यप्रदेश के इंदौर को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब मिल गया है. दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है. इसके अलावा 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम को मिला है। छठवें जल महोत्सव का आगाज खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू में शनिवार से छठवें जल महोत्सव का आगाज होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर 3 बजे हनुवंतिया आकर औपचारिक शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री यहां करीब 2 घंटे तक रुकेंगे, शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस साल जल महोत्सव जनवरी तक चलेगा। मध्यप्रदेश के लिए एक और राहत की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे के बीच मध्यप्रदेश के लिए एक और राहत की खबर आई है। महोबा में अर्जुन सहायक योजना के लोकार्पण के बीच मोदी ने संकेत दिए कि पिछले 15 साल से अटकी केन-बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इससे नॉन मानसून सीजन (नंवबर से अप्रैल के बीच) में मध्यप्रदेश काे 1834 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) व यूपी को 750 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) पानी मिलेगा। इस योजना से सागर-विदिशा समेत एमपी के 8 जिलों को पानी पहुंचाना है। 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश के संकेत अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे। शुक्रवार रात हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है।


खबरें और भी हैं