क्षेत्रीय
15-Feb-2020

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को समाप्त करने के षड्यंत्र के विरोध में कांगे्रस ने राजधानी भोपाल के बोर्ड आफिस चैराहे स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया । राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त करने के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रदेश कांगे्रस के पदाधिकारियों, कांगे्रस के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों, कांगे्रस पक्ष के इन वर्गों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


खबरें और भी हैं