बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर आदिवासी आंधी तूफान के साथ जमकर बरसे बदरा,कई पेड़ धराशाही तेंदुपत्ता संग्रहण पर लग सकता है ग्रहण , कोरोना और बेमौसम बारिश ने संग्रहण कार्य पर लगाई लगाम 1 एक तरफ लाखो खर्च कर बैगा आदिवासियों के जीवन को परिवर्तन लाने का दिखावा शासन और प्रशासन करते हैं दूसरी तरफ बैहर व बिरसा तहसील में निवासरत बैगा परिवार बदहाली की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और उदासीनता के कारण सूपा टोकनी बनाकर गुजर बसर करने वाले बिरसा जनपद के मछुरदा ग्राम पंचायत में निवासरत बैगा परिवार लॉक डाउन के चलते खासा परेशान है। इनका परिवार रोज कमाओ रोज खाओ के तहत चलता है जो इन दिनों न ये लोग कमा पा रहे है और न ही इनके पास खाने के लिये ही कुछ बचा है। 2 बिरसा के आसपास क्षेत्रों में आज शाम आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई जिससे कुछ देर के लिये आवागमन बाधित रहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाजखंड बिरसा के आसपास में इतनी तेज गति से हवा तूफान के साथ बारिश हुई जिससे मलाजखंड में कई पेड़ धराशाही हो गए जिससे आवागमन बाधित रहा। कई जगह विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही जिससे लोगो को परेशानी हो गई। 3 तेंदुपत्ता संग्रहण के मामले में मप्र पूरे देश मे अव्वल रहता है। जिसमें बालाघाट जिले की असरदार भागीदारी रहती है। 10मई से शुरू हुए तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में इस बार ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। कोरोना के मद्देनजर बनाए गए प्रोटोकाल और बेमौसम हो रही बारिश ने संग्रहण कार्य पर लगाम लगा दी है। बारिश के चलते तेंदूपत्ता की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। पत्तों में माता दाग का प्रकोप बढना शुरू हो गया है। इस बार उत्तर उत्पादन वनमंडल कार्यालय में जिले में 51 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संकट के साथ बेमौसम बारिश की मार तेंदूपत्ता संग्रहण पर पडती नजर आ रही है। वही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक दिशा निर्देश इस संबंध में जारी कर दिए गए हैं। 4 किरनापुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारीयों ने एस.डी.एम. निकिता मंडलोई और विभाग के अधिकारी, बी.एम.ओं को ज्ञापन सौपा । बताया गया कि यदि सरकार द्वारा ज्ञापन में लिखी गई मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो 24 मई सें संविदा कर्मचारियों के द्वारा काम बंद और कलम बंद कर दिया जायेगा ।और कल से काली पट्टी बांध कर काम करेंगे । 5 कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सहित समुचे जिले मे जहां लाकड़ाउन जारी है वही कुृछ लोग लाकड़ाउन के आड़ मेे अनैतिक व अवैधानिक गतिविधियो को अंजाम दे रहे है। इसी तरह की एक जानकारी परसवाड़ा बस स्टेड की प्राप्त हुई है जहां धनाड्य व्यक्तियों के द्वारा लाकड़ाउन की आड़ में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य कर रहे है जानकारी अनुसार मे वर्तमान में परसवाड़ा बस स्टेंड की जमीन शासकीय रिकार्ड में 49 डिसमील है लेकिन कुछ धनाड्डे के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 6 लालबर्रा मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वैन गंगा पुल के मोड़ व हाईवे समनापुर रोड पर बुधवार सुबह ट्रक ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत होने से रोड किनारे खड़ी मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई जिससे मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रक 30 फीट खाई में जा गिरा... जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी लगी घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया तत्काल ही मौके स्थल पर लालबर्रा पुलिस की टीम भी पहुंच गई चंद घंटे बाद कोतवाली पुलिस व नवेगांव पुलिस की टीम भी पहुंच गई तथा मौका स्थल पर ही मोटरसाइकिल वाले दो लोगों की मौत हो गई जिनमें रवि रंहागडाले भमोडी व धनीराम रंहागडाले खिरी निवासी है 7 जनपद पंचायत किरनापुर के मुख्यालय से 2 किमी दूर ग्राम पंचायत आमगाव में कोरोना काल की तीसरी लहर के चलते लोगों को रोजगार देना सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था । लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा के तहत कार्य प्रारम्भ करके लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत 9 लाख रुपयों कि लागत में बाढ का पानी नियन्त्रण करने के लिए जल निकासी मार्ग का निर्माण कर 185 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है जिसमे ग्राम के मजदूरों को रोजगार मिलने से काफी ख़ुशी है। एवं मजदूरों को आर्थिक सहा यता प्राप्त हो रहीं है। 8 इस समय कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर चल रही है। जिसमे जिले के सभी जिला चिकित्सालय से लेकर ग्रामीण अंचलो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सको को रखा गया है। जहां पर कहीं एक चिकित्सक तो कहीं दो को रखकर ग्रामीणो का ईलाज किया जा रहा है। लेकिन एैसा ही एक नजारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चरेगांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है जहां पर कोई नही होने के कारण आवारा पशु अपना अड्डा जमा लिया है। 9 नगर मु यालय से करीब 6किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम धापेवाड़ा में गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक सहित तीनों बाल-बाल बच गये जिन्हें मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १८ मई की सुबह नैनपुर से बालाघाट गेहूं का बोरा भरकर आ रहा था। इस दौरान धापेवाड़ा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया कि ट्रक वारासिवनी निवासी का है। ज्ञात हो कि ट्रक पलटने से वाहन में रखा गेहूं का बोरा नीचे गिर गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की है। 10 आज वार्ड नं.29 में आम लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर में गठित आपदा प्रबंधन समिती सदस्यों के द्वारा फेस मास्क व त्रिकुट काड़े का वितरण कर सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगवाने जागरूक करने हेतु उन्हें बताया गया की कोरोना से बचाव के दो ही उपाय हैं दवाई और कड़ाई जिसके लिये वैक्सीन दवाई का काम करती है तो फेस मास्क व दो गज दूरी, हाथों को बार-बार धोना है जरूरी का कड़ाई से पालन करने पर हम अपना व परिवार का बचाव कर सकते हैं जहाँ 150 से अधिक परिवारों में ७०० से अधिक मास्क व त्रिकुट चूर्ण के पैकेट वितरित किया गया व 11 भरवेली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 5 हीरापुर में एक सूने मकान से दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी चोरी की। जिसकी शिकायत थाना में वार्ड नंबर ५ हीरापुर निवासी धरमलाल वराड़े ने दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है। 12 सरकार द्वारा 18 से 44 आयु आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ करने के बाद 19 मई से खैरलांजी में भी इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालय के बाजु में बीआरसी भवन को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जहां पूर्व में महाविद्यालय का संचालन किया जाता था। इस टीकाकरण कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें युवाओं द्वारा गजब का उत्साह टीका लगाने को लेकर देखा गया। पहले दिन सुबह से ही ऐसे लोग जिनका सफल रेजिस्ट्रेशन एक दिन पूर्व हो चुका था टीकाकरण केंद्र पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। परिणाम स्वरूप ३ से ४ घन्टे के अंदर ही ७० प्रतिशत युवा वैक्सीन लगवा चुके थे।