1 शहर में अब बिजली का बड़ा फाल्ट आने पर भी सप्लाई बाधित नहीं होगी। अभी तक शहर को होने वाली बिजली सप्लाई का सारा लोड नया गांव 220 केवी सब स्टेशन पर था। लेकिन अब इसे शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए 132 केवी सब स्टेशन विनोबा भावे से एक नई हाइटेंशन लाइन 132 केवी सब स्टेशन वीकल फैक्ट्री तक बिछाई जाएगी। बुधवार को ये कार्य शुरू हुआ। पांच करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार शहर में बिजली सप्लाई तंत्र को अधिक मजबूत बनाने का काम शुरू किया गया है। इससे शहर में सप्लाई का एक से अधिक विकल्प से जोड़ा जाना है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इसका एक रोडमैप बनाया है। कंपनी के एमडी सुनील तिवारी ने बुधवार को 132 केवी सब स्टेशन विनोबा भावे से सप्लाई लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। 2 एक ही घर में सौतन के साथ रहना एक महिला को मंजूर नहीं हुआ। वह भेड़ाघाट के धुआंधार में कूद कर आत्महत्या करने पहुंच गई। बच्चों की सुध आई तो उसने आखिरी समय में इरादा बदल दिया। इसी बीच पुलिस को खबर लग गई। महिला को भेड़ाघाट पुलिस थाने ले गई। वहां पति को बुलाकर काउंसिलिंग की गई और समझाने के बाद महिला को उसके पति के साथ भेज दिया गया। हनुमानताल क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय महिला के शौहर ने दो शादियां की है। एक ही घर में दोनों को वह साथ रखता है। पर पहली पत्नी को यह गंवारा नहीं। सौतन को लेकर घर में आए दिन कलह होती रहती है। भेड़ाघाट के धुआंधार जान देने पहुंची महिला का दावा है कि उसका पति उसे और बच्चों का तनिक भी ख्याल नहीं रखता है। वह सौतन के बहकावे में रहता है। इसी से परेशान होकर वह धुआंधार में छलांग लगाने पहंची थी। 3 कोरोना महामारी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। लेकिन ऑटो चालक अभी भी नियमों को तांक पर रखकर सवारियां बैठा रहे हैं। जिससे ऑटो में बैठने वाली सवारियों को कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं जब पुलिस की चेकिंग देखते हैं, तो ऑटो चालक बचने के लिए सवारियों को उतार देते हैं या गलियों से ऑटो को निकालकर ले जाते है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस अब ऑटो चालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी करेगी। एएसपी यातायात संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑटो चालकों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। चालक ऑटो में सवारियां बिना मास्क लगाएं बैठे रहे है और खुद भी मास्क नहीं लगा रहे। इसके अलावा ओवरलोडिंग और अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा है और राहगीरों को भी परेशानी हो रही हे। जिसे देखते हुए सभी ऑटो चालकों की बैठक रखी जा रही है। 4 आजादी के अमृत महोत्सव पर आज पीएसएम कालेेज में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कालेज में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद ङ्क्षसह पटेल ने प्रदर्शन का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शन में आजादी के संग्राम में संस्कारधानी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा दिये योगदान को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शन ने संस्कारधानीवासी स्वतंत्रता संग्राम में शहर के योगदान से परिचित हो पायेंगे। 5 नगर निगम चुनाव का फिलहाल तो कोई अता-पता नहीं है पर दावेदारों ने वार्डों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दावेदार समाज सेवा के कार्यों में जुट गये हैं। इसी कड़ी में बाबू राव परांजपे वार्ड में युवक कांग्रेस नेत्री वंदना बेन द्वारा स्वास्थ शिविर लगवाया गया शिविर में आए मोतियाबिंद के मरीजों का निरू शल्क ऑपरेशन कराया गया । वंदना ने बताया कि 30 मरीजों का ऑपरेशन कर डॉक्टर पवन स्थापक के सहयोग द्वारा उत्तम गुणवत्ता के आँखों के लेंस भी डाले गए । वंदना बेन ने बताया की आज हमने 30 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है । जो पूर्णतरू निरू शल्क था । और हमारे द्वारा इनको लेंस भी निरू शल्क प्रदान करवाया गया है । मानव समाज के कल्याण हेतु हमने ये कार्य करवाया तथा आगे भी हम ऐसे शिविर लगाते रहेंगे । ताकि हमारे वार्ड वसियों की कभी कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े । 6 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज एसडीएम जबलपुर नमरू शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में चरगंवा रोड स्थित ग्राम घँसौर भूस्वामी कुमार लाल पटेल की भूमि पर डेवलपर समीर खान द्वारा बनवाये गेट को ध्वस्त किया गया । गौरतलब है कि जिले में प्रशासन के द्वारा भूमाफिया के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाली कराई गई जमीन की कीमत आंकी जा रही है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। 7 घमापुर निवासी एक युवती ने अपने लिव इन पार्टनर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इस संबंध में घमापुर पुलिस ने बताया कि घमापुर निवासी एक युवती निजी कंपनी में काम कर रही थी। उसके साथ नैनपुर निवासी एक व्यक्ति भी काम करता था। महिला ने इस व्यक्ति के खिलाफ घमापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है ,पिछले दो-तीन महीनों से यह महिला, नैनपुर निवासी व्यक्ति के साथ रह रही थी। और शादी का झांसा देकर वह लगातार ,उसका दैहिक शोषण कर रहा था। घमापुर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। और युवती की रिपोर्ट पर पुलिस दल, नैनपुर रवाना किया गया है। नैनपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया जाएगा बाइट थाना प्रभारी घमापुर 8 जबलपुर रसल चैक के पास बुधवार रात ओमती पुलिस जवानों ने एक अधिवक्ता और उनके साथियों से मारपीट कर दी। जानकारी लगते ही घायल अधिवक्ता के साथी ओमती थाने पहुंचे। जहां देर रात तक हंगामे के हालात बने रहे। अधिवक्ता अमित कोहली ने बताया कि वे अपने साथी बाला ठाकुर रोहित पटेल राजीव चैधरी के साथ रसल चैक से कहीं जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उनसे वाद विवाद किया। तभी ओमती पुलिस के जवान वहां पहुंचे और अधिवक्ता समाज के साथियों से मारपीट शुरू कर दी। अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस जवानों ने जबरन उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया और अपराधियों की तरह खींच कर थाने ले गए। थाने के भीतर भी उनसे अभद्रता की गई। जानकारी लगते ही घायल अधिवक्ता के साथी ओमती थाने पहुंचे। जहां हंगामा शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की।