क्षेत्रीय
06-Feb-2022

2023 के लिए भाजपा की तैयारी शुरू जादू - टोने के शक में गई जान केमिकल टेस्ट का पालन नहीं कर रहे मिलर्स राज्य सरकार के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव को टाल दिया गया है, जिसमें सरकार के द्वारा अब पिछड़ा वर्ग को किये जाने वाले निर्णय आर्थिक विकास, शैक्षणिक विकास पर आयोग विचार कर रहा है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों से मतदाताओं के आंकड़े एकत्रित किये गये है। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के कितने मतदाता है जिसका टेबुलेशन किया जा रहा है और जरूरत पडऩे पर राज्य शासन इसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात रविवार को म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने चर्चा के दौरान बताई रामपायली थाना पुलिस ने ग्राम उमरवाडा में हुए अंधे हत्याकांड का २४ घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। धान से निर्मित चांवल को अनुबंधित राइस मिलर्स के द्वारा केमिकल टेस्ट करवाने के बाद ही एफसीआई और आपूर्ति निगम को प्रदाय किया जाना है। किंतु जिले के अधिकांश राईस मिलर्स भारत सरकार की उक्त नियम का पालन ना करते हुए गुणवत्ता निरिक्षको की मिली भगत से गोदामो में चांवल जमा करवा रहे है। जबकि भारतीय खाद्य निगम के द्वारा पूर्व में केमिकल टेस्ट के बाद ही अपनी गोदामो में चांवल को जमा करवाया गया था। इस तरह की विसंगतियां एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के द्वारा संचालित गोदामों में देखने को मिल रही है। प्राप्त शिकायत में बताया गया कि राइस मिलर्स एशोसिएशन का एक गुट इस नियम का पालन नही करवा रहा है और राजनैतिक दबाव के चलते गोदामों में जमा करवा रहा है। इस तरह की शिकायतें वारासिवनी, लांजी, लालबर्रा, बैहर, गर्रा की गोदामों से प्राप्त हो रही है।


खबरें और भी हैं