1 छिंदवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कुंडिपुरा थाना पुलिस ने बालाघाट जिले के 3 आरोपियों को टाईगर की खाल और टाईगर के 2 दांत सहित तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है । छिंदवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी के कुछ लोग टाईगर की खाल को बालाघाट से छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर ले जा रहे हैं इसी दौरान ैच् विवेक अग्रवाल के निर्देश पे कुंडिपुरा थाना ज्प पूर्वा चैरसिया सहित स्टाफ ने आरोपियों को योजना बध तरीके से खाल का खरीददार बनकर धर दबोचा । छिंदवाड़ा ैच् ने सारे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बालाघाट के हट्टी गाँव में रहने वाले तीन आरोपी धनेंद्र टेकाम , परदेसी उइके और अरविंद मरावी टाईगर का शिकार कर उसकी खाल और दांत का सौदा करने के इरादे से निकले थे जिनसे कुंडिपुरा थाना पुलिस ने खरीददार बनकर 10 लाख रु में सौदा किया और पुलिस के इस जाल में तीनों आरोपी फस गए । 2 परासिया रोड परतला में स्थित सरकारी स्कूल जंहा पहले देहात थाना हुआ करता था वहां शाला प्रांगण में अवांछित व्यक्तियों का शाला समय के बाद जमावड़ा होना शुरू हो गया है ..बाउंड्री वॉल के अभाव में शाला परिसर में शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा होता है.. एक एक कर शराब पी जाती है और वही परिसर में शराब की बोतलें न केवल फेंकी जाती हैं बल्कि स्कूल की दीवारों पर मार कर तोड़ी भी जाती हैं, इससे शाला भवन को नुकसान पहुंच रहा है, पूर्व में भी इन अनैतिक गतिविधियों की सूचना थाने में दी गई, स्कूल प्रबंधन ने अनेकों बार बाउंड्री वॉल के लिएप्रशासन को आवेदन भी दिए, गौरतलब है कि प्रदेश की 4 लैब शालाओं में एकीकृत माध्यमिक शाला परतला भी शामिल है, जिला प्रशासन को चाहिए इन अनैतिक गतिविधियों को गंभीरता से लें ताकि शाला परिसर सुरक्षित रह सके। 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा सभी जिले भर के विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर समय पर पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया बैठक में जिला पंचायत सीईओ एडीएम एसडीएम वह सभी विभाग के प्रमुख उपस्थित थे। 4 सी एम एच् ओ डॉ जी सी चैरसिया द्वारा आज रामबाग और पिंडरई कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया,जवाब संतोषजनक नही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 5 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन 6 जुलाई को अपने एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुचे।जंहा सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलेभर में बनाये गए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की वर्चुअल बैठक ली तत्पश्चात दोपहर 1 बजे चंदनगाँव में आयोजित जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधरोपण किया।इसी क्रम में छिंदवाड़ा में दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओ के परिवारजनों से मिलने उनके निवास पहुच कर शोक संवेदनाये प्रकट कर श्रधांजलि दी।उक्त कार्यक्रमो में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्तिथ रहे। 6 छिंदवाड़ा जिले को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस के पुनः चालू होने पर जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया द्य 15 माह बाद शुरू हुई पातालकोट एक्सप्रेस का स्वागत कांग्रेसी उपेंद्र शर्मा, निसार अहमद ,दिलीप महोरे ने किया द्यउन्होंने टिकट निरक्षक जितेन्द्र चैहान, आर सी मीना, किशोर मोहरिया को हार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया 7 अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में , नंदनवाड़ी में महिलाओं द्वारा आज कलेक्टर सपहुँचकर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा,जिसमे प्रमुख मांग ग्राम में मोबाइल टावर लगाने के साथ साथ गौ शाला निर्माण,सीसी रोड,रंगमंच के निर्माण की है। 8 तामिया के छिंदी के आदिवासी किसानों के द्वारा आज कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक मर्यादित समिति में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा, इनका कहना है की कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा लोन के लिए इधर उधर भटकाया जा रहा है।जिससे किसान मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। 9 जुन्नारदेव आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में श्यामा प्रसाद चैक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन किया गया , इस कार्यक्रम पश्चात वनवासी कल्याण आश्रम प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया । जिसमें मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु प्रसाद शर्मा , सी. पी. शर्मा , राजेश श्रीवास्तव , सुरेश भोला सोनी , तरुण उपाध्याय , जगदीश सोनी , महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर भन्नारे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे 10 आज सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन एवं प्रधान मंत्री जन कल्याणी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल उपाध्याय के साथ नगर के अहिंसा प्रेमी गौधुली वृद्धाश्रम पहुंचे और वहां निवास कर रहे सभी बुजुर्गों के उत्तम स्वास्थ लाभ की कामना की।अहिंसा प्रेमियों ने परिसर में वृक्षारोपण कर पक्षियों के लिए जलपात्र बांधकर उसमें जल भरा और सभी बुजुर्गों को फलों का वितरण किया गया