क्षेत्रीय
16-May-2022

1 कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण ने ली विभागीय समीक्षा बैठक 2 खूनाझिर में क्षेत्रवासी पीने के पानी को लेकर हो रहे परेशान , 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए है मजबूर 3 कोतवाली पुलिस ने जप्त की 45000 की शराब, शादी में पार्टी करने ले जा रहे थे शराब 4 युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान को लेकर विभिन्न वार्डों में लगातार जारी है बैठक 5 बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में हुए विभिन्न आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा विभागीय अधिकारियों की सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 2 इमलीखेड़ा रोड पर खूनाझिरखुर्द के क्षेत्रवासी रोजाना पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र में 4000 की आबादी होने के बाद ही यहां पर पानी की किल्लत बनी हुई है। जबकि ग्रामीणों के द्वारा कई बार पानी की किल्लत को दूर करने के लिए शासन और प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी इनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। भीषण गर्मी में लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करके ग्रामीण पानी लाने को मजबूर है।। 3 शादी में पार्टी करने के लिए कार में शराब की ढुलाई की जा रही थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 3511 को जब्त किया है।जिसमें लगभग 45 हजार की शराब बरामद की गई है। 4 भाजपा नगर युवा मोर्चा की बूथ स्तरीय बैठक लगातार वार्डो में जारी है। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देश पर वार्ड नंबर 45 में संगठन को विस्तार देने और युवाओं को भाजपा में शामिल करने के लिए नगर युवा मोर्चा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए। 5 भारतीय बौध्द महासभा द्वारा तथागत् भगवान बुध्द की 2566वीं जयंती समारोह का आयोजन अंबेडकर चौक में किया गया। इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा के सभी पदाधिकारी और बौद्ध धर्म के अनुयाई कार्यक्रम में मौजूद थे। भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग बौद्ध महासभा के द्वारा की गई। पुरातन शिव मंदिर,सर्वेश्वर महादेव मंदिर कसारी मोहल्ला में आज नवीन प्रतिमाओं का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे विधि विधान के साथ भगवान शिव के पारद शिवलिंग का अभिषेक किया गया।इस मौके पर मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जिनके द्वारा प्रतिमाओं की स्थापना कराई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संबल योजना के तहत 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि और निर्माण श्रमिकों के एक हजार 36 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई। इस मौके पर जिले के 1518 हितग्राहियों के खाते में यह राशि पहुंची। जिला मुख्यालय स्तर पर एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के उद्बोधन को हितग्राहियों के द्वारा देखा और सुना गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण भी मौजूद थे । भारत स्वाभिमान न्यास छिन्दवाड़ा और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में पेंशनर्स सदन में बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। वर्धमान सिटी में रितु आर्ट क्लास के द्वारा बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग मेहंदी ,रंगोली, कैलीग्राफी हेड राइटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें बच्चों के द्वारा अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। रितु आर्ट क्लास की संचालिका रितु गोयल ने बताया कि उनके द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के समय बच्चों को कला के प्रति जागरूक करने के लिए इस क्लास का आयोजन किया जाता है। जिसमें बच्चों को उनकी पसंद के मुताबिक ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, कैलीग्राफी, हैंडराईटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है।


खबरें और भी हैं