1 गुजरात से जुड़े नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में एसआईटी को बड़ा साक्ष्य हाथ लगा है। एसआईटी ने विश्व हिंदू परिषद के नेता और सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत मोखा के गार्डन और लोहिया पुल के पास से 125 नकली इंजेक्शन की टूटी शीशियों के वायल जब्त किए हैं। वहीं मोखा की पत्नी जसमीत कौर मोखा ने इंजेक्शन स्टॉक का रजिस्टर जिस तगाड़ी में रखकर जलाया था, उसे भी टीम ने जब्त कर लिया है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सरबजीत मोखा की पत्नी जसमीत कौर और मैनेजर सोनिया को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। दोनों से पूछताछ में कई अहम साक्ष्य मिले थे। 2 जबलपुर के मदन महल थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई उसकी दोस्ती फरवरी माह में राहुल शर्मा नाम के एक युवक से हुई थी... इस दौरान युवक राहुल शर्मा उसे घुमाने ले जाया करता था... 22 फरवरी 2021 को राहुल शर्मा उसे लेकर होटल आराध्या मदन महल आया और शादी का झांसा देकर उससे होटल में दुष्कर्म किया.... इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया है... कुछ दिन बाद युवती ने जब शादी करने के लिए कहा तो राहुल शर्मा ने उसके साथ मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया.... 3 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में जेल की हवा खा रहे जबलपुर के सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा का बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मोखा के फरार पुत्तर हरकरण पर पुलिस जल्द ईनाम भी घोषित कर सकती है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के गोरखधंधे की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने अब मोखा के घर के नौकरों से भी पूछताछ करने का फैसला लिया है। एसआईटी जल्द ही मोखा के घर पर दबिश देकर नौकरों से पूछताछ कर सकती है। एसआईटी की पूछताछ में देवेश चौरसिया ने कई अहम राज उगले हैं उसी के बयान के आधार पर ही पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है। मोखा के बेटे हरकरण के साथ राकेश शर्मा नाम के शख्स के भी शामिल होने के सबूत मिले हैं। बाइट -- रोहित काशवानी -- एएसपी 4 सरबजीत सिंह मोखा उसके मैनेजर देवेश चौरसिया और मामले के सह आरोपी सपन जैन को बचाने और संरक्षण प्रदान करने का आरोप मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों पर लगाया गया है यह आरोप जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यों ने लगाया है इस कड़ी में आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपा गया है और उसके जरिए मांग की गई है कि सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा देवेश चौरसिया और सपन जैन पर आईपीसी की धारा 302 धारा 120 बी और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27 को बढ़ाया जाए। वही जांच कर रहे अधिकारीयो को भी बदला जाए। 5 कोरोना संक्रमण संस्कारधानी को और कैसे कैसे दृश्य दिखाएगा। चिताओं की अग्रि में तप रही संस्कारधानी में एक दृश्य देखने को मिला जिसमें एक दुखियारी माँ ने उसी बेटे की चिता जलाई जिसे नौ माह तक अपनी कोख रख प्रसव वेदना को सहकर जन्म दिया था। कोरोना संक्रमण काल में लावारिस और वारिस शवों के अंतिम संस्कार का कार्य कर रही मोक्ष संस्था के द्वारा एक ऐसे शव का दाह संस्कार करवाया गया जो कि दो दिन से मरचुरी में रखे मुक्ति की राह ताक रहा था 6 बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिवक्ता संघों के चुनावी प्रक्रिया को फिलहाल रोके जाने के निर्देश मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने दिए हैं । एसबीसी की कार्यकारिणी समिति ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से फैल रहे हैं, जिससे अधिवक्ता व उनके परिजन लगातार संक्रमित हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में पूर्व में परिषद द्वारा जारी अधिसूचना को स्थगित कर दिया है, जिसमें अधिवक्ता संघों को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए गए थे। 7 मप्र हाईकोर्ट में जल्द ही पांच नए जज नियुक्त होंगे। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके बाद जल्द ही नामों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलते ही उक्त जज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। जिन नामों पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अपनी मुहर लगाई है, वे सभी न्यायिक अधिकारी हैं। जिनमें अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल व राजेन्द्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। 8 उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिये कान्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा वैक्सीन उपलब्धता विषय पर वर्चुअल सेमीनार का आयोजन कल शाम चार बजे किया जाए रहा है। कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जबलपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र पचौरी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि इस वर्चुअल सेमीनार का उद्देश्य यदि केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं तो मध्यप्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये औद्योगिक व व्यापारिक संगठन अपने स्तर पर वैक्सीन खरीद कर अपने स्टाफ और परिवारजनों को लगवाना चाहते है, इस विषय पर चिंतन किया जाएगा 9 एमपी को इतराने का मौका मिला है। जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित नर्मदा घाटी और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी को देश के 6 विश्व विरासत की संभावित सूची में शामिल किया गया है। यूनेस्को की चीन में होने अगली बैठक में चयनित सूची पर मुहर लगेगी। विश्व पर्यटन की खूबियों को समेटे भेड़ाघाट इस सूची में शामिल होता है तो इस क्षेत्र को पयर्टन के नक्शे में खास पहचान मिलेगी। घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या बढऩे से शहर के होटल और गाइड के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार का एक बड़ा अवसर मिलेगा। 10 नशे की लत में हंसती-खेलती गृहस्थी बर्बाद हो गई। शराब के नशे में बुधवार की रात पहुंचे पति को टोकना पत्नी के लिए घातक हो गया। लाठी से पति ने उसे बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। शव छोड़कर वह घर में ही बैठा रहा। उसके बच्चे भी अलग रहते हैं। ग्राम कोटवार की सूचना पर पहुंची बरेला पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। 11 शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आज दिन दहाड़े गोपाल सदन के पास आदित्य कॉन्वेंट स्कूल के सामने गोली चलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर आए 3 बदमाशों ने कैश ले जा रहे अमित राजपूत नाम के व्यापारी पर गोली दागी। किस्मत से गोली उसके हाथ में रखी हुई हिसाब करने वाली डायरी में लगी, जिससे उसकी जान बच गई। लॉकडाउन में दिनदहाड़े गोली चलने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर एडीशनल एसपी रोहित कासवानी, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और जांच शुरू कर दी।