बे घरों और गरीबों को रहने के लिए घर मिल सके इसलिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई, लेकिन CM शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के नगर पालिका सीहोर के कर्मचारियों द्वारा शहर में अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देकर गरीबों से उनका हक छीना जा रहा है, जानकारी के अनुसार सीहोर निवासी मनीष कुमार राठौर गल्ला मंडी में गल्ला व्यापारी है गल्ला मंडी सीहोर में इनके नाम कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी पंजीबद्ध है कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग 80 लाख रुपए से ऊपर का अनाज खरीदा गया गल्ला व्यापारी मनीष कुमार राठौर को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा पात्र घोषित कर गरीबों को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया, इतना ही नहीं इससे व्यापारि द्वारा प्रधानमंत्री आवास का उपयोग रहने के लिए नहीं बल्कि गोडाउन के रूप में किया जा रहा है जब इस संबंध में सीहोर गल्ला मंडी अधिकारी नरेंद्र मेश्राम से बात की गई तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि मनीष कुमार राठौर गल्ला मंडी के व्यापारी हैं, इसकी जानकारी मंडी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, ,इस संबंध में जब नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने भी मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने की बात कही , जब नगरपालिका के सीएमओ ने इस मामले की जांच की बात की तभी आनन-फानन में दोनों व्यापारियों के प्रधानमंत्री आवास में छपे आवास योजना के प्रतीक चिन्ह को चूने से पुतवा दिया गया, गल्ला व्यापारियों को इस तरह का लाभ दिये जाने से वाकई में नगर पालिका की कार्यशैली पर कई सवाल उठते हैं , प्रधानमंत्री आवास योजना की ठीक तरह से जांच की जाए तो ना जाने सीहोर शहर में इस तरह के कितने मामले उजागर होंगे,