क्षेत्रीय
17-Apr-2021

एंकर- छतरपुर शहर में संचालित लैबो पर प्रशासन को कई दिनों से अनाधिकृत रूप से कोरोना की जांच करने की खबरें मिल रही थी। जिससे आकस्मिक भय पैदा किया जा रहा था । जिसको लेकर प्रशासन सख्त हुआ और शुक्रवार की शाम 7 बजे छत्रसाल चौक पर संचालित बुंदेलखंड पैथ लैब पर तहसीलदार संजय शर्मा सहित प्रशासन लैब पहुँचा और लैब की जांच की गई, जांच में मौके पर कोरोना रेजिडेंशियल टेस्ट का रैपर मिला जिस पर कार्यवाही करते हुए लैब को सील किया गया।


खबरें और भी हैं