1 छिंदवाड़ा नगर निगम में दोबारा आरक्षण वार्ड नंबर 46 हुआ महिला आरक्षित 2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया नेशनल हाईवे के रिनुअल वर्क का निरीक्षण लापरवाही मिलने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी को फटकार 3 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में लगी आचार संहिता शस्त्र लाइसेंस हुए निलंबित जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश 4 जनजाति सुरक्षा मंच 29 मई को निकालेगी रैली कॉफी हाउस में हुई पत्रकार वार्ता 5 युवक ने आत्महत्या करने चाकू से किया गले और पेट पर वार जिला अस्पताल में इलाज जारी 1 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छिंदवाड़ा, बड़कुही और परासिया के कुछ वार्डो में पुनः आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जिसमें प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण और एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे। छिंदवाड़ा नगर निगम के 25 अनारक्षित वार्ड में से एक वार्ड को महिला आरक्षित किया गया है।इसमे वार्ड नंबर 4, 5, 8, 32, 39, 44, 7, 35,27,46,42,43,41,34,12,20,36,6,13,14,31,25,33,26,30 अनारक्षित वार्ड थे। इसमे से वार्ड नम्बर 46 महिला आरक्षित हुआ है। 2 एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला के द्वारा बीते दिन एनएच 547 के लिए चल रहे रिन्यूअल कार्य का निरीक्षण किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने निरीक्षण के दौरान तकनीकी खामियां मिलने पर रिन्यूअल कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कॉन्टैक्टर को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि हाईवे सड़क के रिन्यूअल काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने निरीक्षण के बाद छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड में चल रहे निर्माण कार्यों पर तकनीकी खामियां मिलने पर इसे दोबारा फिर से ठीक करने के निर्देश दिए हैं। 3 म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी गई है । निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले के त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 चरणों में निर्वाचन होंगे । आगामी 30 मई को सुबह 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा तथा इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा । आवश्यक होने पर आगामी 25 जून, एक जुलाई और 8 जुलाई को प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और 14 व 15 जुलाई को निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी । 4 जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा स्थानीय कॉफी हाउस में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा 29 मई को दोपहर 12:00 बजे से स्थानीय दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी। जिसमें धर्मांतरित जनजाति व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किए जाने और संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट 10 जुलाई 1967 की सिफारिश को लागू कर अनुच्छेद 342 से संशोधन करके धर्मांतरण जनजाति का आरक्षण समाप्त किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को जन जागृति मंच के जिला संयोजक गुरु प्रसाद धुर्वे,नत्थन शाह कवरेती, कांता ठाकुर ने भी संबोधित किया। 5 पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से तनाव में चल रहे एक युवक ने अपने पेट और गले में चाकू से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी क्षेत्र निवासी दुर्गेश सरेआम गोवा में काम करता है। वहां 4 दिन पहले अपने घर आया था। लेकिन बीते 2 दिन से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। जिसके कारण युवक ने आज क्षेत्रीय मटन मार्केट में जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद वहां रखें धारदार हथियार से अपने गले और पीठ पर वार कर लिया।इससे युवक लहूलुहान हो गया। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। एक आवाज हम सब की सेवा समिति के द्वारा गरीब असहाय लोगों को कपड़े वितरण किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों और मीडिया कर्मियों को आज एक आवाज हम सब की सेवा समिति के द्वारा वार्ड नंबर 21 दीनदयाल भवन में सम्मानित किया गया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें आज कांग्रेस जनों के द्वारा याद किया गया। राजीव गांधी भवन में पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की गई। निर्वाचन आयोग ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रशासन को दिए हैं। म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हरेन्द्र नारायन द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रावधानों के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले के त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों कमशः जनपद पंचायत छिंदवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, तामिया, अमरवाड़ा, हर्रई, चौरई, बिछुआ, सौंसर, मोहखेड़ व पांढुर्णा में तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के घातक हथियार व आग्नेय शस्त्रों के प्रदर्शन व उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है । साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। स्थानीय एमएलबी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो की आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें उन्हें डाइस प्रपत्र भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 5 जून तक प्रतिभागियों को कुश्ती के दाव पेच और बारीकियां सिखाई जाएगी। प्रतिभागियों को कुश्ती का प्रशिक्षण बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर कर्नाटका और मिस्टर इंडिया रहे विजय वाड़बुधे के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।