पोला ग्राउंड पास, पांडेय नर्सिंग होम के सामने चतुर्वेदी डेंटल क्लीनिक में दांतो से संबंधित रोगों के बारे में पूरी तरह नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। यह परामर्श 07 एवं 08 दिसंबर को डेंटल क्लीनिक के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। डॉ राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि इन्ही दो दिनों में सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवाओं में दस प्रतिशत छूट भी दी जा रही है। जिले में रविवार को दो पाजिटिव मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2157 हो गई। जिसमें अब तक 2058 ठीक हो चुके हैं। 39 की मौत के बाद 60 अब भी कोरोना के सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार आइसोलेशन में चल रहा है। अभी भी 287 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष हैं। भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का रविवार को छिंदवाड़ा आगमन पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री से पूर्व विधायक ने मुलाकात कर पार्टी ले संगठनात्मक मामलों एवं चौरई क्षेत्र में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर चर्चा भी किए। ओबीसी ,एससी,एसटी सयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की रविवार को 64 वीं पुण्यतिथि ‘परिनिर्वाण दिवस’ के मौके पर अंबेडकर तिराहा पर पहुंचकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण किया और उन्हें नमन कर सच्ची ऋद्धांजलि दी इस अवसर पर दीपक बंदेवार अरुणा तिलंते, प्रकाश महेलोरिया,निखिल कहार,प्रहलाद साहू ,अखिल सूर्यवंसी,राहुल डेहारिया, सागर परतेती, पारस वंशकार, नईम मंशुरी, नुर आलम, परवेश, दीपक, शिवम पहाड़े, संतोषी गजभीर, मोहम्मद इस्लाम, आदि शामिल रहे । राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 6 दिसम्बर को धूमधाम से शौर्य दिवस शौर्य दिवस मनाया। सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा तिलक लगाकर सौर्य दिवस की शुभकामना दी गई । इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहु, जिला संयोजक राजा आरसे, बंटी श्रीवास्तव, सागर सरस्वार, गोलू पटेल, विजय गौली, आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे