क्षेत्रीय
किसान 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रहे हैं. हरियाणा के जींद में महिला किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. ये महिलाएं नेशनल हाईवे पर टोल प्लाज़ा के पास ट्रेनिंग ले रही हैं. ट्रेनिंग में वो संकरी गलियों और ब्रेकरों से ट्रैक्टर निकालना सीख रही हैं. इसके साथ ही ट्रैक्टर स्टार्ट और बंद करने का तरीका भी बताया जा रहा है. महिलाएं 26 जनवरी को खुद ट्रैक्टर चलाकर राजपथ पहुंचना चाहती हैं.