क्षेत्रीय
05-Mar-2023

1. होली की हुड़दंग पर रहेगी पुलिस की नजर होली में हुड़दंग रोकने के लिए शहर के कोने कोने पर पुलिस तैनात होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कंट्रोल रूम में आज एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें एसपी विनायक वर्मा के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।इस दौरान धार्मिक तीज त्यौहार होलिका दहनधुरेंडीपंचमी और चैत नवमी में व्यवस्था बनाए जाने को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं। 2. भंडारकुंड स्कूल: शिक्षकों ने मिलकर बदल दी पाठशाला की तस्वीर मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत भंडारकुंड हाई स्कूल की तस्वीर अब बदलने लगी हैं। लगभग 200 विद्यार्थियों के इस स्कूल में शिक्षकों और प्राचार्य के द्वारा स्कूल की कायाकल्प के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस स्कूल में वर्ष 2013 में शिक्षकों की टीम ने अपनी सैलरी के 10 प्रतिशत हिस्से से स्कूल में बच्चों के खाना खाने की व्यवस्था के लिए टीन शेड का निर्माण किया था। इसमें भी सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षकों के द्वारा स्वयं श्रमदान करते हुए इस कैंपस में कई निर्माण कार्य किए गए हैं। जिसमें ग्राउंड में फ्लोरिंग टीन शेड निर्माण टाइल्स लगाना बाउंड्री वॉल के लिए कार्य करना आदि शामिल है। स्कूल के प्राचार्य आरएस खण्डाते ने बताया कि उनके स्कूल स्टाफ के द्वारा शाला को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा हैं।जन सहयोग से शाला में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब स्कूल की टीम शाला परिसर के अंदर मां की बगिया की तर्ज पर खुद की वाटिका बनाने जा रही है। 3. लाडली बहना योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहना योजना 2023 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी इस कार्यक्रम का वीडियो प्रसारण हुआ।नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के द्वारा वार्ड क्रमांक 20 चौड़ा बाबा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 47 प्रियदर्शनी कॉलोनी में शिव वाटिका पार्क में पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 4. रामनवमी की तैयारियों को लेकर हिंदू उत्सव समिति की बैठक शहर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है इसे लेकर आज हिंदू उत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्यों के द्वारा शहर में धूमधाम से रामनवमी मनाए जाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।इस बार भी रामनवमी के अवसर पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी शामिल होंगे। 5. उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय में आज कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले भर से लगभग 700 विद्यार्थियों के द्वारा हिस्सा लिया गया था। इस दौरान परीक्षार्थियों के बैठने के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। पर्यवेक्षको की निगरानी में विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न हुई।a 6. होली को लेकर सजा बाजार इस बार होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जा रहा है जिसको लेकर बाजारों में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं।बच्चों के आकर्षण के लिए कई आकर्षित डिजाइनों में पिचकारी मुखौटे रंग जंबों गुब्बारे भी दुकानदारों ने सजाकर रखे हैं। होली को लेकर रविवार के दिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। शहर के इतवारी बाजार बुधवारी बाजार पंकज टॉकीज के पास रंग गुलाल खरीदने खरीदारों की भीड़ नजर आई।


खबरें और भी हैं