1 कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस, गांधीजी और बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 2 वीरांगना रानी अवंतीबाई का मनाया 164 वां बलिदान दिवस, रैली निकाल अवंतीबाई प्रतिमा स्थल पहुंच दी श्रद्धाजंली 3 जाम का बैठकी बाजार 1 लाख 37 हजार और मवेशी बाजार 18 हजार में हुआ नीलाम, 5 ठेकेदारों ने लगाई बोली, बैठकी बाजार का खलील मो. व मवेशी का सागर चूरहे को मिला ठेका 1 गत वर्ष 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक वर्ष होने पर शनिवार को जिला कांग्रेस ने शनिवार को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली और महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पन किया इसके बाद यात्रा काली पुतली चौक पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। 2 जिला लोधी महासभा के द्वारा वीरांगना रानी अवंतीबाई का 164 वां बलिदान दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मोतीगार्डन में स्थित दानवीर रामाबापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रामाबापू प्रतिमा स्थल से भव्य रैली निकाली गई। उपस्थित अतिथियों ने रानी अवंतीबाई के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंली दी। रैली के दौरान वीरांगना अवंतीबाई की जीवंत झॉकी आर्कषक का केन्द्र रही। इस अवसर पर अवंतीबाई चौक में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में खनिज विकास निगम अध्यक्ष व वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल, अभिनेता महेन्द्र लोधी, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता साधनासिंह भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व विधायक मधु भगत, सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने वीरांगना रानी अवंतीबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। 3 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम के पंचायत भवन में 20 मार्च शनिवार को 12 बजे से बैठकी व मवेशी बाजार की नीलामी आयोजित की गई। यह नीलामी की प्रक्रिया ग्राम प्रधान/ सरपंच श्रीमती आशा युवराज ठकरेले, जनपद सदस्य अशोक नगपुरे, उपसरपंच जाहिद खान, सरपंच प्रतिनिधि देवराज ठकरेले, पंचायत समन्वयक इरफान खान, पंचायत सचिव डीजनलाल दशरिये एवं ठेकेदारों की मौजूदगी में प्रारंभ हुई । बाईट - आशा ठकरेले, ग्राम पंचायत जाम के ग्राम प्रधान/ सरपंच 4 बालाघाट मेन रोड स्थित माइंस कारोबारी ए पी त्रिवेदी संस में गुरुवार से शुरू हुई आयकर और जीएसटी की कार्यवाही शुक्रवार को हुई। जिसमें आयकर और जीएसटी के अधिकारियों ने फर्म संबंधी कई दस्तावेज खंगाले। प्रभारी ज्वाइंट कमिश्नर जबलपुर के के ठाकुर के निर्देशन पर जारी यह कार्यवाही शनिवार को भी शुरू रहने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है , हालांकि यह टीम किन-किन बिंदुओं पर जांच कर रही है और अब तक इस टीम के हाथ क्या-क्या खामियां लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।लेकिन बताया जा रहा है कि मार्च माह के चलते संबंधित विभागों ने अपनी रूटीन जाँच तेज कर दि है और उसी जाँच के तहत जगह-जगह इस तरह की कार्यवाही सम्बंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है जिसमें आयकर रिटर्न और जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर अधिकारी विभिन्न बिंदुओं का सत्यापन कर रहे हैं ।इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान कार्यवाही कर रहे अधिकारियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार फिलहाल कर दिया है । 5 मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय आजादी के गुमनाम नायक था इस विषय पर बोलते हुए तस्लीमा खान ने ऐसे गुमनाम नायकों के बारे में बताया जो आज तक लोगों की स्मृति में नहीं थे जिनमें टंट्या भील, रानी अवंती बाई, बख्तावर सिंह, राजकुमार चौन सिंह के बारे में विस्तृत रूप से वर्णित किया। 6 तिरोड़ी थाना अंतर्गत महकेपार पुलिस चौकी ने रेत का अवैध तरीके से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया। चालक के पास उचित दस्तावेज ना होने के कारण ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी 7 पक्षियों एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से सोनेवानी अभ्यारण संघर्ष समिति एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवि पत्रकार संघ वारासिवनी के संयुक्त तत्वावधान मे शासकिय कमला नेहरू विद्यालय परिसर मे विश्व गौरैया दिवस मनाया गया । जानकारी अनुसार सोनेवानी अभ्यारण संघर्ष समिति एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवि पत्रकार संघ वारासिवनी के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व गौरैया दिवस मनाया गया जहां उपस्थित अतिथियों के द्वारा लगातार हो रहे प्रकृति एवं पर्यावरण के दोहन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्रकृति से जडे रहने की बात कही ।