भोपाल एक्सप्रेस 1.पचमढ़ी में सीएम शिवराज की चिंतन बैठक जारी है । यह बैठक 2 दिनों तक चलेगी । इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार चिंतन बैठक के नाम पर सरकारी खजाने को इवेंट में लुटा रही है । जबकि प्रदेश पर तीन लाख करोड़ का कर्ज है । प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति 51 हजार का कर्जदार है । और शिवराज सरकार सुबह से लेकर रात तक पचमढ़ी में इवेंट कर रही है । 2.पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने पंचायत से जुड़े हुए मशीनों पर बात करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव शिवराज सरकार की वजह से रुके हैं और उन्हीं की वजह से ओबीसी आरक्षण रुक गया है । क्योंकि ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार ने कोर्ट में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की । इतना ही नहीं सरकार ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी धोखा किया है । पंचायत के प्रत्याशीयों से फार्म भरने के नाम पर लिया गया पैसा आज तक उन्हें वापस नहीं करा गया है । 3.कोरोना काल के बाद शनिवार को मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित हुई । ये बैठक राजधानी भोपाल के बरखेड़ी कलां स्थित राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई । इस बैठक में प्रदेशभर से आए संघ के पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक में राज्य कृषि विस्तार अधिकारीयों से जुड़ी मांगों और समस्याओं को लेकर गहन चिंतन मनन किया गया । संघ के प्रांत अध्यक्ष मनोहर गिरी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में स्थाई यात्रा भत्ता बढ़ाने , ग्रेड पर बढ़ाने , सर्वेयर के समान वेतनमान जेसी कई मुख्य मांगों को लेकर चर्चा हुई । 4.शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला गोविंदपुरा बीएचईएल का चयन सीएम राइज स्कूल में हुआ है । इस स्कूल में करीब अभी 1000 छात्राएं पढ़ती हैं । जिन्हें अब डिजिटल क्लास से लेकर अन्य सारी सुविधाएं इसी स्कूल में मिलेंगी । जिससे स्कूल की छात्राएं कॉम्पिटेटिव एक्जाम से लेकर हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में पढ़ाई कर सकेंगी । इतना ही नहीं बच्चों को अब स्कूल आने जाने के लिए बस की भी सुविधा होगी । इसके साथ ही बच्चों को कई सारी सुविधाएं स्कूल में मिलेंगे ।