अब बालाघाट में भी पैर पसार रहा कोरोना अब बालाघाट में भी पैर पसार रहा कोरोना शहरों ही नहीं गावों में भी फटने लगा कोरोना का बम बालाघाट में 11 केन्द्रों पर लगाई जा रही कोविड वैक्सीन , विधायक गौरीशंकर बिसेन ने किया टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण स्कूल समय में परिवर्तन करने शिक्षकों ने सीएम से लगाई गुहार 1 बालघाट के शहरी क्षैत्र के अलावा ग्रामीण क्षैत्रों में भी अब कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं .. सोमवार को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जरेरा में कोरोना से दो लोगो की जहां मौत हो गई वही तीन लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाकर भर्ती कराया। हालांकि सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जरेरा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच की गई थी। जिसमें यह खुलासा हुआ। इसी क्रम में बुधवार को शहर के प्रेमनगर में एक युवक की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने पर उसकी दुकान को सील कर दिया है। 2 बुधवार को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए 11 केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन ने आज सभी 11 केन्द्रों का भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की सलाह दी। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए जिला चिकित्सालय में दो केन्द्र एवं आरोग्यम केन्द्र सरेखा में एक केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा नूतन कला निकेतनए पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावासए अंजुमन शादी हॉलए सिंधु भवनए जैन हॉस्पिटलए सेठिया शालाए संत निरंकारी भवन एवं हाई स्कूल भटेरा चौकी में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। 3 मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बालाघाट के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारी खिलेन्द्र बिसेन ने बताया कि पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे है, गोंदिया और नागपुर को लॉकडाउन कर दिया गया है। बालाघाट महाराष्ट्र से लगा हुआ है जिससे जिले में भी कोरोना का अधिक खतरा बढने की संभावना है। जिस पर मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुये स्कूल समय सुबह 8 से 12 बजे किया जावे। 4 6 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 39 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। 14 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर ६ अप्रैल को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 201 हो गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि इस प्रकार बालाघाट जिले में 6 अप्रैल तक कुल 3639 कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं और 18 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 146 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है 33 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है 14 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है। 5 जिले में नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल प्रदाय करने हेतु सोनखार में टंकी का निर्माण किया जा रहा है किंतु टंकी के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि टंकी निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है निर्माण कार्य में पानी की तराई भी ठीक से नहीं की जा रही है जिससे आने वाले समय में प्रशासन के द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही टंकी जो ग्रामीणों को पेयजल वितरण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है वह जल्द ही ध्वस्त हो जाएगी। बताया गया है कि ग्राम समनापुर में टंकी का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ठेकेदार को दी गई टंकी निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुसार नहीं किया जा रहा है । 6 बालाघाट। जिले में कोविड १९ के मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे है। सार्वजनिक स्थलों पर आम जनों की भी? को नियंत्रित नहीं किये जाने पर कोविड.19 कोरोना वायरस से अधिक लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बालाघाट नगर मुख्यालय में स्थित मोतीगार्डन को ७ अप्रैल से १४ अप्रैल तक आम जनों के भ्रमण के लिए पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली बैलजोड़ी की पट प्रतियोगिताओं को भी ७ से १४ अप्रैल तक के लिए पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है और सम्पूर्ण जिले में आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों जिनमें 20 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित होने की संभावना होए ऐसे कार्यक्रमों को भी 7 से 14 अप्रैल तक के लिए पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है। 7 लांजी-दुर्ग मार्ग लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रह है। लोहारा के समीप मोड़ पर गतिअवरोधक ना होने और किसी प्रकार की रेडियम या रोड किनारे बेरिकेट नहीं लगे होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी तरह 6 अप्रैल की शाम लोहारा के समीप मोड पर एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई। 8 मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बालाघाट के नेतृत्व में 7 अप्रैल को शिक्षकों द्वारा मांगों को लेकर मु यमंत्री शिवराजसिंह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारी खिलेन्द्र बिसेन ने बताया कि पूरे देश में कोविड 19 का खतरा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे है गोंदिया व नागपुर को लॉकडाउन कर दिया गया है। बालाघाट महाराष्ट्र से लगा हुआ है जिससे जिले में भी कोरोना का अधिक खतरा बढने की संभावना है। जिस पर मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुये स्कूल समय सुबह ८ से १२ बजे किया जावे। 9 परिवहन विभाग मप्र के अधिकारियो एंव कर्मचारियो के द्वारा कई वर्षो से लगातार अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन परिवहन आयुक्त एंव शासन स्तर पर दिए गए एंव अपनी जायज मांगो को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहे, लेकिन उन्हे आश्वासन मिलने के पश्चात एक भी मांग शासन स्तर पर नही मानी गई और अपराधों की जांच के बिना किसी भी लोकसेवक पर प्रकरण दर्ज नही किया जा सकता है। वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी टीकमगढ़ ,रायसेन एंव सेवानिवृत्त उपपरिवहन आयुक्त के खिलाफ अधिनियमों एंव शासन के आदेशो की अवहेलना करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके विरोध में ७ अप्रैल से प्रदेश भर के परिवहन विभाग में हड़ताल शुरू कर दी गई है। हड़ताल शुरू होने से परिवहन कार्यालय मे ताला लग गया है जिसके चलते लाईसेंस सम्बधित कार्य अटक गए है। 10 नगर मुख्यालय से ५ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बघोली के वार्ड क्रमांक २० में निवासरत सुरेंद्र केकती के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आगजनी की घटना मंगलवार की दोपहर ३रू३० बजे घटित हो गई जिससे गृहस्थी में रखा लगभग ७ से ८ लाख का रूपयों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित सुरेंद्र केकती अपने परिवार के साथ हैदराबाद में बनी-मजदूरी करने के लिए गया हुआ है दोपहर ३रू३० बजे घर में कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से पट्टन में रखी पैरा में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि मौका स्थल पर उपस्थित आधा सैकड़ा लोगों के द्वारा भी आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ और देखते ही देखते घर में रखी संपूर्ण सामग्री सहित पूरा मकान जलकर स्वाहा हो गया। 11 बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेर कर हमला किया इस हमले में 23 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए जिनकी सहादत में ग्राम राजपुर के युवा गढ़वाल जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा महिला बच्चे बुजुर्ग एवं युवाओं के साथ कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई