1 मुरैना में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है यहां पुलिस की लापरवाही के कारण बिक रही कच्ची शराब पीने से जहां 20 लोगों की मौत हो गई.. .. वहीं बालाघाट में भी कच्ची शराब का बड़ा कारोबार हो रहा है.. यहां जिले के लगभग संपूर्ण तहसील क्षेत्रो के गांव-गांव में कच्ची शराब बनाई जाती है । जिससे जिले में भी मुरैना जैसे हालत न बन जायें.. इसकी चिंता सताने लगी है। जिले में अब तक महुआ लहान से कच्ची शराब बनाने के मामले प्रकाश में आये है ... 2 जिले में गुरुवार को मकर संक्राति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध,तपर्ण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष माना गया है। माना जाता है कि इस दिन से देवताओं के दिन प्रारंभ हो जाते है। श्रद्धालुओं द्वारा सूर्य देवता को जल और तिल, गुड़, गेहूं और अन्य पूजा सामग्री अर्पित की गई है। इस दिन खिचड़ी के दान विशेष महत्व होता है.. जिससे लोगों द्वारा खिचड़ी का दान भी किया गया। इस पर्व में पतंगबाजी का भी की जाती है। 3. सरकारी अनाज की काला बाजारी करने के कारनामे तो खूब देखने और सुनने मिलते है लेकिन जरा उस पर भी गौर कीजिए जो अनाज पीडीएस सिस्टम के तहत गरीबो को बांट दिया जाता है। जी हां हम एक बार पुन उस मामले की बात कर रहे है। जब कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देने के नाम पर उन्हे जानवरों और मुर्गीयों को खिलाने वाला घटिया किस्म का चावल बांट दिया गया था। गौरतलब है कि बिरसा विकासखंड के दडकसा ग्राम पंचायत के बैगा आदिवासी परिवारो को पोल्टीग्रेड क्वालिटी का गेंहू पीडीएस सिस्टम के तहत राशन दुकान के माध्यम से परोस दिया गया। 4 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में बनायी गई वैक्सीन के टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। बालाघाट जिले में कोविड वैक्सीन के लगाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। 14 जनवरी को जबलपुर संभाग से बालाघाट जिले को कोविड वैक्सीन के 9 हजार 660 डोज प्राप्त हो गये है। इन्हें जिला वैक्सीन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है। जिस पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण प्रथम चरण में बालाघाट जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण जिला चिकित्सालय बालाघाट और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी में किया जायेगा। विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन ने जिला वैक्सीन स्टोर बालाघाट से वैक्सीन के 440 डोज आजलांजी के लिए रवाना किया। 5 कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में एक नाबालिक युवती के साथ किए गए दुष्कर्म में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय मे पेश किया गया... बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लालू लिल्हारे, धनीराम डहारे, अजय बघेले है। 6 मध्य प्रदेश शासन के द्वारा खरीफ की धान फसल को समर्थन मूल्य 1868 प्रति क्विंटल की दर से सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खरीदी की जा रही है जिसका अंतिम दिन शुक्रवार 15 जनवरी है । खरीदी के समय तिथि अंतिम चरण में होने के बावजूद भी सैकड़ों किसानों की धान खरीदी नहीं हो पाई है एवं खरीदी केंद्रों में बारदानों की सिलाई एवं परिवहन समय पर नहीं होने के कारण अवस्थाएं फैली हुई है जिसके कारण उपज विक्रेय करने पहुंचे किसानो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालबर्रा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत १५ धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है जिसका अंतिम दिन आज है १५ जनवरी । अब तक हजारों किवंटल धान की खरीदी हो चुकी है किंतु परिवहन की धीमी गतिल के चलते समिति प्रबंधकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 7 दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट वन परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत खैरगोंदी बीट में आज सुबह बाघ के द्वारा शौच गए व्यक्ति पर हमला किए जाने का मामला सामने आया हैं। घायल शिवप्रसाद की माने तो बाघ के हमले के दौरान उन्होंने बड़ी सहजता, चालाकी से निडर होकर बाघ को धकेलने में सफल हो पाए और अनियंत्रित होकर वे सीधे नहर में कूद पड़े और अपनी जान बचाने में सफलता हासिल की। 8 जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत अंसेरा जरामोहगाँव के बीच से बहने वाली पावन चंदन नदी के तट पर मकर संक्रांति पर्व पर सामुहिक स्नान और प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के साथ पानी रोको अभियान का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ भोपाल के सदस्य गौरव सिंह पारधी ने बताया कि आज सूर्य देव मकर राषी मे प्रवेष कर रहे है । आज ही के दिन प्रथम स्नान के साथ हरिद्वार मे कुंभ मेले का षुभारंभ हो रहा है । इसी उपलक्ष मे हमारे ग्राम अंसेरा मे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत अंसेरा एवं जरामोहगाव के बीच बहने वाली चंदन नदी मे संक्रांति स्नान किया गया । चंदन नदी के तट पर स्थित भगवान श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा वैदिक मंत्रों और धूप दीप से पूजा अर्चना की गई ।