क्षेत्रीय
मप्र के आगामी बजट के लिए सीएम ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे हैं । मिंटो हॉल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि आगामी बजट जनता का , जनता के लिए , जनता द्वारा बजट तैयार किया जाएगा। बजट सिर्फ मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर नहीं बनाएंगे। मध्य प्रदेश के लिए बजट कैसा होना चाहिए इस सम्बंध में सब सुझाव दें सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग वर्ग के लोग, अर्थशास्त्री और विशेषज्ञों से अपील है कि वो my gov. पोर्टल के जरिए अपने अपने सुझाव दें सकते हैं। और सुझाव लागू करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा।