1 यातायात सुरक्षा माह के तीसरे दिन आज यातायात विभाग एवम प्रदूषण विभाग के द्वारा दोपहिया वाहनों की जांच की गई। हालांकि आज यातायात विभाग द्वारा एक विशेष वाहन बुलेट को लक्ष्य बनाकर कार्यवाही की गई। डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि शहर में ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट वाहनो को पकड़ा गया। आधे ही घण्टे में 18 बुलेट पकड़े गये।जिन्हें जब्त किया गया और इन्हें न्यायालय भेजा जाएगा। 2 नियमो के विपरीत संचालित 16 क्रेसरो का पट्टा कलेक्टर के आदेश के बाद रद्द कर दिया गया। जिस पर आज जिले की भजिया, जमुनियाभूरा, जोगीवारा, बांका स्टोन क्रेशर मशीन सील कर दिया गया। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि खनि विभाग द्वारा कलेक्टर के आदेश के अनुक्रम में तहसील सौसर पांढुर्णा जुन्नारदेव तामिया अमरवाड़ा हरई स्थित निरस्त किए गए स्टोन क्रसेर और मैंगनीज कोल और डोलोमाइट भंडारण अनुज्ञप्ति को सील करने की कार्यवाही करते हुए मौका मौजूद खनिज स्टाक को जब्त किया है। तहसील छिंदवाड़ा चैरई बिछुआ मोहखेड़ स्थित निरस्त क्रेसरो के सीलिंग कि कारवाही शनिवार की सुबह से कि जाएगी। 3 कृषि बिल के विरोध में क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा पांढुरना में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों ट्रैक्टर और किसान नगर के अंबिका चैक पर पहुचे। जिसमें महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू कडू ,आनंद बक्शी, विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके भी शामिल हुएचैक । आनंद बक्शी एवं महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू कडू द्वारा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए गए । जिसके बाद कांग्रेसियों द्वारा नगर के नगर पालिका मैदान में कृषि बिल कानून निरस्त करने ज्ञापन सौंपा। इस आयोजन में सैकड़ों ट्रैक्टर एवं ग्रामीण किसान उपस्थित रहे। 4 जिला पंचायत सभागार में पेट्रोल पम्प सन्चालन के नियमों को लेकर आज जिला प्रसाशन एवम पेट्रोल पंप संचालको के बीच काफी गहन चर्चा हुई। इस दौरान एडीएम रानी बाटड़, छेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी सहित जिले का कई पेट्रोल पम्प सञ्चालक और अधिकारी मौजूद रहे। 5 जिले में कोरोना वायरस के 375 सेम्पल की जांच लंबित है /जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 6 व्यक्ति स्वस्थ हुआ हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 2324 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज 4 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2 435 व्यक्तियों में से 45 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2324 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 66 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 6 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके आज कई कार्यक्रमो में शामिल हुई। उंन्होने कतिया समाज के ईष्ट भूरा भगत भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । औऱ उन के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर उनके उत्साह को बढ़ाया। इसके साथ ही राज्यपाल अन्य कार्यक्रम के दौरान गरीब परिवार के बच्चों को आई एएस, आई पी एस, एस आई, बैंकिंग संबंधी परीक्षाओं को तैयारियों के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का भी उद्घाटन किया। 7 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल टी 20क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग में डेक्कन बुल्स क्रिकेट एकेडमी यवतमाल ने एमसीए सिवनी को 25 रनों से हराया। जबकि सीनियर’ एलजी एक्सीलेंट इंदौर ने एसीसी समर्थ क्लब को 79 रनों से हराया। 8 श्री पाश्र्वनाथ जिनालय का 17 वां वार्षिक महोत्सव 23 जनवरी को श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा पौष शुक्ल दसवीं शनिवार 23 जनवरी 2021 को नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जिनालय का 17 वां वार्षिक महोत्सव के साथ 1008 तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनाया जावेगा। 9 डीडीसी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो श्रीमती स्मृति हाबिल के संरक्षण में निरंतर समाज सेवी गतिविधियों का संचालन युवा कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा 2 वर्षों में 240 घंटे की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सहभागिता कर समाज सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित किया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे द्वारा सत्र 2018 -19 एवं सत्र 2019- 20 में 2 वर्ष एनएसएस मैं पूर्ण किए छात्रों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 10 नेहरू युवा केन्द्र छिंदवाड़ा के द्वारा जिला युवा समन्वयक के के उरमलिया के मार्ग दर्शन मे अमरवाड़ा विकास खंड के ग्राम हिररी मुकासा मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर प्रमुख स्त्रोत श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की यदि हम स्वच्छता के इन सात घटको मे ग्राम मे प्रत्येक घरो मे बने हुए शोचालय का निरंतर उपयोग करे.हेंडपंप के आसपास साफ सफाई बनाकर रखे .बेकार पानी की निकासी का निपटान शाक पिट बनाकर किया जाये . 11 खनिज विभाग के द्वारा तहसील हर्रई एवं अमरवाड़ा अंतर्गत क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण करते हुए खनि निरीक्षक महेश नगपुरे मय खनिज अमला के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच के दौरान हर्रई बायपास रोड एवं पुलिस थाने के पास खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए 03 वाहन मिले। जिसमें एक बिना वाहन क्रमांक अंकित ट्रैक्टर ट्राली एवं दो डम्परों को बिना अभिवहन पास के खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर शासकीय रूप से खनिज प्रावधानों के नियमो के अंतर्गत जप्त करते हुए थाना हर्रई की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। 12 शुक्रवार को ग्राम चन्हिया कला के शिव मंदिर से जाम सावली के लिए विशाल पदयात्रा निकाली गई । यह यात्रा चन्हियाकला से ग्राम पांजरा खैरी भुताई पिपरिया बिरसा सारना से छिंदवाड़ा होते हुए जाम सावली पहुंची जिसमें ग्राम के युवा साथियों ने भाग लिया।