1. धन तेरस पर बाजारों में धन वर्षा हुई लोगों ने गुरूवार को दीपावली से पहले जमकर खरीदारी की। ज्वेलर्स की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सराफा, बर्तन या फिर हो इलेक्ट्रॅनिक्स आयटम का बाजार गुलजार है। कोरोना काल में पिछले ८ महिने बाद पहली बार बाजार गुलजार हुआ है। गुरूवारक को ग्राहकों ने इलेक्ट्रानिक्स आइटम की लिए बुकिंग कराइ गई। बर्तन बाजार में बर्तनों की खनक तेज हो गई है। भोजन थाल, कटोरी, गिलास, से लेकर बर्तन की सभी रेंज ग्राहकों के लिए तैयार है। धनतेरस पर सराफा भी गुलजार रहा इस वर्ष सोना महंगा जरूर है, लेकिन, शगुन के लिए लोगों ने खरीदारी की। 2. बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के तहत गुरुवार को वृत बालाघाट में मुखबिर की सूचना के आधार पर जोधी टोला, उमर दोनी के जंगल के अंदर एवं वारासिवनी व खैरलांजी तहसील के ग्रामों में छापामार कार्यवाही कर 7 लाख 16 हजार रुपये की अवैध कच्ची शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बालाघाट वृत्त के अंतर्गत जोधी टोला, उमर दोनी के जंगल के अंदर एवं वारासिवनी वृत्त में ग्राम बनिया टोला, खैरलांजी, चुटिया, टेमनी नहर किनारे एवं जंगल के अंदर अलग अलग स्थानों पर जंगल की झाड़ियो मे छुपाकर रखे अलग अलग स्थानों 37 प्लास्टिक ड्रमों में एवं 85 प्लास्टिक बोरियों भरे कुल 10 हजार 600 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया है और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है । जप्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख 16 हजार रुपये हैं। 3. बालाघाट जिले के 20 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 25 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 11 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2214 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2150 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 42 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 4. बालाघाट जिले के बोरी लालबर्रा में लक्ष्मी बाई एकेडमी स्कूल परिसर में गुरूवार को लक्ष्मीबाई मेश्राम की १४ वी एवं गेंदलाल मेश्राम की 21वी पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन की 12वी वर्षगााठ भी मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित एक सौ से अधिक लोगो का आयुर्वेद चिकित्सक के द्वारा ईलााज कर निशुल्क दवाइयां दी गई जबकि उनके सहयोगी नंन्दनी बागडे व संतोषी नागेंश्वर के द्वारा सभी को स्क्रिनिंग कर मॉस्क का वितरण किया गया। 5. खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस, राजस्व विभाग, नगरपालिका आपूर्ति विभाग के संयुक्त दल द्वारा 11 नवंबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट शहर की 6 डेरियो का निरीक्षण किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा दमाहे दूध डेयरी, कृष्णा डेयरी, अरिहंत डेयरी, गुड़िया डेयरी, न्यू गुड़िया डेयरी एवं सिद्धिविनायक डेयरी पर मैजिक बॉक्स की सहायता से कुल 34 नमूने जांच हेतु लिए एकत्र किये गए एवं गुड़िया डेयरी पर अनियमितता के चलते धारा 32 का नोटिस जारी किया गया। प्रयोगशाला जांच के लिए दमाहे दूध डेयरी से खोवा एवं पनीर तथा अन्य डेयरियों से खोवा, दूध, बर्फी मलाई, बर्फी पेड़ा, छेना, कलाकंद पनीर आदि के नमूने एकत्र किये गये है। 6. जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली टाकाबर्रा ग्राम पंचायत की सीमा मे आने वाली ढुटी से खुरसोडा सोयसायटी पहुच सडक बदहाल स्तिथि मे है। इस सडक मे बडे बडे गढ्ढे हो गए है। दरअसलए बरसात मे आई बाढ के कारण पुल के दोनो समपाटो पर सडक मे ही बडे बडे गढ्ढे हो गये थे जहां सडक की थोडी बहुत मरोम्त टाकाबर्रा पंचायत के सरपंच द्वारा छोटे गढ्ढो मे मुरूम डालकर की गई ताकि आवागमन हो सकें। लेकिन बडे गढ्ढे जस के तस बने हुऐ है। इस मार्ग से चौपहिया वाहन जाना संभव नही है। 7. बालाघाट कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भटेरा चौकी में 29 सितम्बर को एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की गला घोंटकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।इस संबंध में कोतवाली थाना के उप निरीक्षक दीपकसिंह चौहान ने बताया कि 29 सितम्बर को मृतक वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी निवासी रोहित पिता नारायण श्रीपातरे की फांसी लगाने से मौत होना बताया गया था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिये बिना ही लाश को फांसी के फंदे से उतार जिला अस्पताल लाया गया। जिसे डॉक्टर ने जांच कर मृत होना बताया गया था