क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के विकासखंड शाहगंज के ग्राम खैरी सिलगेना पहुंचें। वे यहॉं आयोजित शिव शक्ति यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान ने देश देश-प्रदेश के लोगों के कल्याण कि कामना की एवं पौधारोपण किया। इस दौरान उऩ्होने घोषणा की कि जिन ग्राम पंचायत में बालक बालिकाओं का जन्म अनुपात बराबर होगा उन ग्राम पंचायतों को दो लाख का पुरस्कार दिया जाएगा । वहीं ऐसी ग्राम पंचायत जहां साल भर कोई विवाद नहीं हो और थाने में कोई भी f.i.r. दर्ज नहीं होगी उन ग्राम पंचायतों को दो लाख का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।