क्षेत्रीय
25-May-2022

जैसे-जसे गर्मी गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा वैसे ही जनता में त्राहि-त्राहि मची है गर्मी से बचने के लिए जनता अपने घरों में गर्मी के बचाव से राहत पाने के लिए अपने घरों में विद्युत यंत्र एसी कूलर चलाकर अपने आप भी अपने परिवार को राहत दिन में लगे हैं तो वही लोग विद्युत चोरी करने में बड़े ही मशहूर नजर आ रहे हैं विद्युत विभाग में बिना स्वीकृत ऐसीया चला रहे हैं जिसके चलते आज जसपुर नगर में बस वक्त हड़कंप मच गया मोदी सरकार के इस माह 8 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं ...जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी देश भर में जश्न और अपनी उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज शुरू कर दी है... यह कार्यक्रम आगामी 1 जून से 15 जून तक बूथ स्तर तक आयोजित किए जाएंगे बिन्दुखत्ता स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी राजीव नगर में प्रिंसिपल के द्वारा कक्षा 2 के छात्र को बुरी तरह पिटने से गुस्साए छात्र के परिजनों ने स्कूल में पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया घटना की सूचना जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगी तो उप शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई जिसके बाद कई घण्टे चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार प्रधानाचार्य ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफीनामा दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुए । जहा एक ओर केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकार मिलकर खाद्य आपूर्ति की सरकारी दुकानों पर बायो मैट्रिक मशीन के द्वारा राशन देने का आदेश इसलिए जारी किया गया है कोई भी राशन डीलर राशन देते समय किसी तरह से भी राशन की चोरी ना कर सके मगर राशन डीलर जो सुधरने का नाम ही नही ले रहे है उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों में गोल्डन कार्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराजगी बनी हुई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के खिलाफ राज्य कर्मचारी एक बार फिर मोर्चा खोलने की तैयारी में है। राज्य सरकार की कर्मचारियों और पेंशनर्स के इलाज के लिए गोल्डन कार्ड की नीति पर कर्मचारी लगातार सवाल उठा रहे हैं। कार्ड बनवाने के साथ ही वेतन और पेंशन से कटौती के बावजूद इलाज की सुविधा नहीं मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूलों के छुट्टियों में परिवर्तन किया गया है जिसमें इस बार 31 मई तक स्कूलों को खोलने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस है और इस दिन सभी स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई जाएगी।


खबरें और भी हैं