मध्यप्रदेश समेत कई राज्यो में गांजा सप्लाई का सेंट्रल पॉइंट कहे जाने वाला राज्य उड़ीसा है जिसका सबूत समय-समय में मिलता रहा है। कुछ ऐसा ही देखने मिला कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में जहां एक ट्रक 1170किलो गांजा लिए उड़ीसा से यूपी के प्रयागराज के लिए निकला था लेकिन कटनी पुलिस ने उस 2.59करोड़ से लोड गांजे को इंद्रानगर के पास पकड़ लिया। हालांकि रात अधिक होने के चलते आरोपी ट्रक छोड़ भागने में सफल रहे। जिसके बाद पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना एक चुनौती बन चुकी थी। चूंकि उड़ीसा के गांजा तस्कर तक पहुंचने की राह इतनी भी आसन नही थी लेकिन कटनी एसपी सुनील जैन ने पूरे मामले के खुलासे के लिए 2 टीम गठित की जिसमे से एक टीम ट्रक नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और चालक को पकड़ने महाराष्ट्र पहुंची जहां के अकोला थाना क्षेत्र से आरोपी पवन कुकडे और करन चोपड़े को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने उड़ीसा के आरोपी और लोकेशन कॉन्फ्रम करते ही दूसरी टीम जो उड़ीसा में पहले से ही मौजूद रही उसने गांजा तस्करी का मुख्यारोपी सीताकांत बाबर्ते मनुमुंडा जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर वापस कटनी ले आए।