क्षेत्रीय
04-Apr-2022

गर्मी बढ़ने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा स्कूलों का समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर कहा गया है कि वर्तमान समय में तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों का समय 7रू30 से 12रू00 तक किया जा रहा है जबकि स्कूलों में आयोजित परीक्षा का समय यथावत रहेगा। शहर में गर्मी शुरू होते ही इस बार पारा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 39ण्9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य तापमान से 5ण्6 डिग्री सेल्सियस अधिक था। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 22ण्4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो सामान्य तापमान से 3ण्9 डिग्री अधिक था। इस बार मार्च महीने से ही सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते अप्रैल के शुरुआती दिनों में भी अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है। जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने से लोगों पर हीट स्ट्रोक की मार पड़ने लगी है। हाल ये है कि जिला अस्पताल में अब लू और हीट स्ट्रोक के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर धूप से बचाव और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। वार्ड नंबर 19 और 20 के रहवासी भी क्षेत्र की शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने शराब दुकान बंद करने को लेकर जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई है।अब यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसलिए उन्होंने शराब दुकान बंद किए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। वार्ड नंबर 19 और 20 सुकलुढाना क्षेत्र की महिलाओं ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद क्षेत्र की शराब दुकान बंद करने के लिए शराब दुकान के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए दुकान के सामने आंदोलन किया। इस मौके पर पुलिस और नायब तहसीलदार आंदोलनरत महिलाओं को समझाने पहुंचे। और उन्हें समझाइश देकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान के ऑडिटोरियम हॉल के नीचे कक्ष और ग्राउंड का किनारा अवैध शराब का अड्डा बना हुआ हैं। यहां पर कुछ असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में बैठकर जमकर शराब पीते हैं। जिसे पीने के बाद शराब की खाली बोतलें यहां पर फोड़ जाती है। इससे मैदान में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जबकि इंदिरा प्रदर्शनी खेल मैदान में पुलिस की गश्त भी नहीं होती है जिसके चलते यहां पर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा होता है। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर बीते दिनों डीजे नाइट का आयोजन किया गया था। जिसमें असामाजिक तत्वों के द्वारा महाराणा प्रताप चौक के आसपास शराब की बोतल फेंकी गई थी। जबकि डीजे पर अश्लील गाने बजाते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा को भी ढक दिया गया था। इसका विरोध करते हुए सोमवार को क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक करते हुए प्रतिमा का शुद्धिकरण किया गया। क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है। आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को कोरोना काल में सहयोग करने के लिए वैश्य महासभा के द्वारा समाज के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही आरोग्य हेल्थ केयर के संचालक दीपक खंडेलवाल के द्वारा इस अवसर पर आरोग्य रक्षक योजना शुरू की है। जिसमें संपूर्ण परिवार के लिए यह योजना स्वास्थ्य कवच का काम करेगी। आरोग्य रक्षा योजना के अंतर्गत 2200 रुपये मूल्य का फुल बॉडी चेकअप सिर्फ 599 रुपए में किया जा रहा है। आरोग्य रक्षक कार्डधारी को साल भर आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशेष छूट होगी। इसमें 1 साल तक परिवार के 6 सदस्य इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। जिसके अंतर्गत ओपीडी में परामर्श पर 50 प्रतिशतए सर्जरी पर 50 प्रतिशतए पैथोलॉजी पर 20 प्रतिशतएहॉस्पिटल बिल और दवाइयों पर 20 प्रतिशत की छूट होगी। जबकि 2 डी इको 1600 रुपये में किया जाएगा। इसके साथ ही एंजियोग्राफी एनजीओ प्लास्टिक टीएमटी पीएफटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें लॉकडाउन के दौरान बैंकों के द्वारा जो ब्याज ऑटो की किश्त पर लगाया गया था उसे माफ करने की गुहार लगाई गई है। ऑटो चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑटो खड़ी थी। परंतु इसके बावजूद भी बैंकों के द्वारा ऑटो की किस्त नहीं चुकाने पर उसमें चक्रवर्ती ब्याज लगाया गया है। खजरी क्षेत्र के बाद अब आदर्श नगर क्षेत्र में भी शराब दुकान खोले जाने का विरोध हो रहा है।शराब दुकान बंद किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रवासी कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे। जिन्होंने जिला प्रशासन को आवेदन देकर शराब दुकान बंद किए जाने की गुहार लगाई है। केंद्र सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।जिसके अंतर्गत जिले में अब तक दो लाख से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। किसान सम्मान निधि में 6 हजार रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है । जबकि मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत इस योजना में 4 हजार रुपए प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं। चार फाटक क्षेत्र में नगर पालिक निगम टीम का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान क्षेत्र में जो दुकान व्यवस्थित लगाई गई थी। उन्हें व्यवस्थित करने के साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले फल विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई। भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन पानी की तलाश में भटकते देखे जा सकते हैं। कहने को तो मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 600 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल परिसर में एक कुआं और 2 बोर है। इसकी 5 मंजिला बिल्डिंग में दो वाटर कूलर भी है।फिर भी वह गर्म पानी उगल रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अनगढ़ हनुमान मंदिर और सिटी कोतवाली परिसर में जाकर ठंडा पानी पीना पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अब यहां पर आमजन के वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस ग्राउंड में सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन ही खड़े होंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा सोमवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी और शहर को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चांद तहसील अंतर्गत ग्राम निशान जानोजी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने की मांग की । ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में 4 सालों से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के ही सियाराम बेलवंशी के खेत से 10 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर पानी खरीद रहे थे। लेकिन अब उसने भी पानी देना बंद कर दिया है। जिसके चलते गांव के लोग काफी परेशान है। अशासकीय शाला संघ के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूलों की फर्जी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। अशासकीय शाला संघ के विनोद तिवारी ने बताया कि बीते दिनों एसपी कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निजी स्कूल और अशासकीय शाला संघ के नाम से झूठी शिकायत की गई थी। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


खबरें और भी हैं