बालाघाट नगर में नगरीय निकाय को लेकर चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे बढऩे लगी है, इसके चलते विभिन्न वार्डो में आरक्षण के अनुसार अलग-अलग वर्गो से आने वाले पार्षद पद के दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें भाजपा सहित कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोंकने को तैयार हैं। वहीं वार्ड की परिक्रमा में नेताओं के दावों की पोल भी खुल रही है। ईएमएस ने वार्ड परिक्रमा शुरू की है, जिसके चलते बूढ़ी के वार्ड नंबर ११ में हमारी टीम पहुंची, जहां पर लोगों ने नाली और पानी समेत दूसरी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। इस वार्ड की जनसंख्या ५ हजार है और मतदाता ३५ सौ से अधिक हैं। बाईट- १, २ आम नागरिक वीओ-२ इधर नगरीय निकाय को लेकर वार्ड में दावेदार भी सक्रिय हो गये हैं। इस दौरान सबके अपने दावे हैं, इसमें पार्षद पद के दावेदार जनता की समस्या हल करने का दावे कर रहे हैं। बाईट- ३ आशा कु र्वेती, ४ कुवर सिह लाखा, पूर्व पार्षद वीओ- वहीं पार्षद अपने कार्यकाल का बखान कर रहे हैं। बाईट- रामलाल बिसेन, पार्षद कुल मिलाकर जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आयेगा वार्डो में दावेदार सक्रिय होने लगेंगे।..... बालाघाट से महेश दोने के साथ प्रदीप सराठे की रि