क्षेत्रीय
20-Feb-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जनपद के ग्राम पंचायत उमरहड़ में आदर्श गौशाला का उद्घाटन किया l इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने बचन पत्रों में प्रदेश की ग्राम पंचायतों में गौशाला के निर्माण का बचन दिया था l सर्कार बनते ही हमने अपना बचन निभाया है l ग्राम पंचायतो में तेजी के साथ गौशाला का निर्माण किया जा रहा है l गौरतलब है कि 100 गायों की क्षमता वाले इस गौशाला में पशु़ओं की सेवा होगी और भटकते गौवंश को ठिकाना मिलेगा। इतना ही नहीं इन गौवंश से मिलने वाले गौमूत्र और गोबर से विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाएगा।


खबरें और भी हैं