क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में गोरा टीला के पास एक पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि यह मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर रात के समय कोलारस आ रहे थे तभी यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में बैठे लोगों में से 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में लाया गया है। बताया जा रहा है कि म़तक व घायल मजदूर थे और लोडिंग में बैठकर जा रहे थे। सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह मजदूर शिवपुरी के गोरा टीला के पास चल रहे सड़क निर्माण में लगे हुए थे।