क्षेत्रीय
12-Mar-2021

ओरछा थाना अंतर्गत बीते बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे नेशनल हाइवे पर स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के बाजू में झुग्गी झोपड़ी मे संचालित टायर,पंचर बनाने बाली दुकान और उसी से लगी हुई कोल्ड्रिंक, चाय की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई, आगजनी में दोनो दुकान जलकर खाक हो गई,आगजनी की सूचना फायर विग्रेड को दी गई मौके पर पहुँची फायर विग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आगजनी का कारण अभी भी अज्ञात है। दोनों दुकानों पर लगी आग मे लगभग 4 लाख की संपत्ति जलकर खाक होना बताया गया है। गनीमत यह रही कि आग पेट्रोल पंप के समीप नहीं पहुंची नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा।


खबरें और भी हैं